सिलोलिजम प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रश्न और उत्तर
नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कवन और उनके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए है, हालांकि उनमें सामान्य जात तथ्यों से भिन्नता हो सकती है । सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों के आधार पर युक्तिसंगत है ।
Q : कथनः सभी वर्ग, आयत है ।सभी आयत, बहुभुज है ।
निष्कर्ष:
I. वर्ग, बहुभुज नहीं है ।
II. वर्ग, बहुभुज है ।
III. वर्ग आयत और बहुभुज है ।
IV. बहुभुज एक वर्ग है ।
(A) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करते हैं ।
(B) सभी निष्कर्ष अनुसरण करता है ।
(C) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है ।
(D) निष्कर्ष ।I और III दोनों अनुसरण करते हैं ।
Correct Answer : D
कथनः
सभी कीट खतरनाक हैं ।
सभी मशीनें खतरनाक हैं ।
निष्कर्षः
I. सभी खतरनाक कीट हैं ।
II. सभी खतरनाक मशीनें हैं ।
III. कुछ मशीनें कीट हैं ।(A) केवल निष्कर्ष (III) सही है ।
(B) कोई भी निष्कर्ष सही नहीं है ।
(C) केवल निष्कर्ष (I) सही है ।
(D) केवल निष्कर्ष (II) सही है ।
Correct Answer : B
कथनः
कुछ क्लर्क, गरीब है ।
A गरीब है ।
निष्कर्षः
I. A क्लर्क है ।
II. A का बड़ा परिवार है ।
(A) दोनों निष्कर्ष 1 और अनुसरण करते है ।
(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है ।
(C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(D) न तो निष्कर्ष । और न ही ।। अनुसरण करते है ।
Correct Answer : D
कथन :
कुछ जंगली मांसाहारी है ।
सभी जंगली शेर है ।
निष्कर्षः
I. सभी जंगली मांसाहारी है ।
II. कुछ शेर मांसाहारी है ।
(A) दोनों निष्कर्ष I और II सही है ।
(B) ना तो निष्कर्ष I सही है ना ही निष्कर्ष II
(C) केवल निष्कर्ष I सही है ।
(D) केवल निष्कर्ष II सही है ।
Correct Answer : D
कथनः
I. सभी वृत त्रिभुज है ।
II. कुछ त्रिभुज आयत है ।
III. सभी आयत वर्ग है ।
निष्कर्षः
I. सभी आयत के त्रिभुज होने की संभावना है ।
II. सभी वृत के वर्ग होने की संभावना है ।
(A) दोनों निष्कर्ष । और II अनुसरण करता है ।
(B) न तो निष्कर्ष । और न ही II अनुसरण करता है ।
(C) केवल निष्कर्ष ।। अनुसरण करता है ।
(D) निष्कर्ष । अनुसरण करता है ।
Correct Answer : A