राजस्थान के सभी जिलों में ‘जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
885 061d592785351126dae2073e41. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान के सभी जिलों में 'जिला उद्योग केन्द्र' स्थापित किये गये थे।
2. अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिये नियोजन के विचार को 1940 और 1950 के दशक में पूरे विश्व में जनसमर्थन मिला था।
3. पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने, कार्यान्वित करने तथा विनियमित करने का कार्य योजना आयोग नामक संस्था द्वारा किया गया।
राजस्थान निर्यात संवर्द्धन के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्था है?
721 061d591165351126dae2069541. राजस्थान निर्यात संवर्द्धन के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण संस्था राजसीको है।
2. राजस्थान निर्यात संवर्द्धन संस्था के कार्यों के कारण राजस्थान के निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है।
कथन: ( A ) वर्षा जल संग्रहण जल संरक्षण की एक प्रभावशील विधि है ।
कारण:( R ) पश्चिमी राजस्थान में परम्परागत जल संरक्षण की विधियों अभी भी प्रभावशील हैं ।
649 061d58f9d35bd1c6dbaf5c9e3A और R दोनों सही हैं किन्तु R A का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
माही बजाज सागर एक सयुंक्त परियोजना हैं?
543 061d58a33e7cc0851e09964ef1. माही बजाज सागर परियोजना बाँसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों के आदिवासियों के लिए एक अमृत तुल्य योजना है। यह राजस्थान व गुजरात की एक संयुक्त परियोजना है, जिसमें राजस्थान में गुजरात की हिस्सेदारी क्रमशः 45% व 55% है।
2. बाँसवाड़ा के बोरखेड़ा स्थान पर माही नदी पर यह बाँध बनाया गया है।
राजस्थान के किस भाग में शुष्क सागवान के वन पाये जाते है?
473 061d588bd78a629518c127ba81. राजस्थान के दक्षिणी भाग में शुष्क सागवान के वन पाये जाते है।
2. शुष्क सागवान के वनों को संरक्षित करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों में वनों की कटाई को रोकना, वनों में आग लगने से बचाना, और वनों में वृक्षारोपण करना शामिल है।
राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है?
555 061d5879be7cc0851e0995fb21. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1070 किमी है जो हिन्दुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ़, (बाड़मेर) तक फैली हुई है।
राजस्थान नहर बोर्ड (वर्तमान नाम इन्दिरा गाँधी नहर मण्डल) का गठन किस वर्ष हुआ?
568 061d585e878a629518c1276c61. इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर हैं। इसका पुराना नाम "राजस्थान नहर" था। यह राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है। इसे राजस्थान की मरूगंगा भी कहा जाता है।
2. राजस्थान नहर बोर्ड (वर्तमान नाम इन्दिरा गाँधी नहर मण्डल) का गठन 1958 वर्ष हुआ।