SSC GD Important Questions 2021
भारत में राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौनसा उद्देश्य शामिल नहीं है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
(B) संपत्ति और आय का न्यायोचित वितरण
(C) पूर्ण रोजगार
(D) कीमत स्थिरता
Correct Answer : C
भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?
(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज
(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
(C) ओ.टी.सी.ई.आई.
(D) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
Correct Answer : B
भारत में सबसे पहले रेडियों स्टेशन कहॉं स्थापित किए गए थे ?
(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता
Correct Answer : B
भारत 22 क्या है ?
(A) एक नए सोलर लैंप का नाम
(B) सेबी का नया विंग
(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
चौसा का युद्ध किसके-किसके बीच हुआ?
(A) औरंगजेब और शेरशाह
(B) अकबर और शेरशाह
(C) बाबर और शेरशाह
(D) हुमायूँ और शेरशाह
Correct Answer : D
खनवा और घाघरा का युद्ध (Battle of Khanwa and Ghaghra) किस मुग़ल शासक ने लड़ा?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
Correct Answer : D
Explanation :
मुगल सम्राट बाबर ने 1527 में खानवा की लड़ाई (भरतपुर)में मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेना को हराया था।
भारत में मुगलवंश का संस्थापक कौन था?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) हुमायूँ
Correct Answer : A
पटकाई बुम, नागा हिल और लुशाई हिल भारत के किस भूभाग में हैं?
(A) विन्ध्याचल
(B) सतपुरा
(C) पूर्वोत्तर
(D) पूर्वी घाट
Correct Answer : C
हिमालय की श्रेणी में कौन प्राचीनतम है?
(A) वृहत् हिमालय श्रेणी
(B) शिवालिक श्रेणी
(C) धौलाधार श्रेणी
(D) निम्न हिमालय
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से वह कौन राज्य है जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : B