SSC GD Important Questions 2021

1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) मुंबई
(C) त्रिपुरा
(D) नागपुर
Correct Answer : D
DNA का पूर्ण रूप है—
(A) deoxyribeneutral acid
(B) deltanucleic acid
(C) deoxyribonucleic acid
(D) dyoxyenucleic acid
Correct Answer : C
GST का फुल फार्म है—
(A) Goods and Services Tax
(B) Growth and Service Tax
(C) Growth and Sale Tax
(D) Goods and Sales Tax
Correct Answer : A
तमिलनाडु की प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य शैली है:
(A) मोहिनीअट्टम
(B) भरतनाट्यम
(C) कुचिपुड़ी
(D) कथक
Correct Answer : B
श्रीलंका में गृहयुद्ध कब समाप्त हुआ?
(A) 2009
(B) 2001
(C) 1800
(D) 1909
Correct Answer : A
पुस्तक 'इंडिया 2020' _____ द्वारा लिखी गई है।
(A) डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) प्रसून जोशी
(D) राम नाथ कोविंद
Correct Answer : A
Explanation :
इंडिया 2020 इस पुस्तक में, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और उनके करीबी सहयोगी वाईएस राजन ने भारत की ताकत और कमजोरियों की जांच करते हुए एक दृष्टिकोण पेश किया है कि भारत वर्ष 2020 में दुनिया की पहली पांच आर्थिक शक्तियों में कैसे शामिल हो सकता है।
निम्नलिखित में से कौन अंतःस्रावी तंत्र का हिस्सा नहीं है?
(A) पीनियल ग्रंथि
(B) लार ग्रंथि
(C) थाइमस
(D) अधिवृक्क ग्रंथि
Correct Answer : B
._____ को 'द लाइट ऑफ एशिया' के नाम से भी जाना जाता है।
(A) रुमी
(B) बुद्ध
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद
Correct Answer : B
Explanation :
गौतम बुद्ध को 'एशिया का प्रकाश' और 'प्रबुद्ध व्यक्ति' के रूप में जाना जाता है। गौतम बुद्ध ने मानव जीवन की शारीरिक और मानसिक स्थितियों के महत्व का उपदेश दिया।
भारत में हायसिन्थ नाम जंगली घास किस महाद्वीप से आई?
(A) दक्षिणी अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Correct Answer : A
भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन वाली बकरी कौन सी है?
(A) जमनापरी
(B) बरबरी
(C) ब्लॉक बंगाल
(D) बीटल
Correct Answer : A