RRB NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
निम्नलिखित में से कौन NTFS का पूर्ण रूप है?
(A) New Tree File system
(B) New Technology file system
(C) New Table file system
(D) Both B and C
Correct Answer : B
कौनसी व्याख्या एक समान त्वरण की है?
(A) v=u+at
(B) va=ut
(C) v=ut+a
(D) v+u=at
Correct Answer : A
अभिलेख कहां पर लिखे जाते है।
(A) पत्थर
(B) कपड़ा
(C) कागज
(D) ताड़ पत्र
Correct Answer : A
निम्नलिखित कथनों में से कौनसा सही है?
I. बर्हिमंडल, वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत है।
II. बाह्या वायुमंडल 80—400 कि.मी. तक फैला है।
(A) I तथा II दोनों
(B) केवल I
(C) ना ही I ना ही II
(D) केवल II
Correct Answer : A
पायथन 5 मिसाईल किस प्रकार की है?
(A) हवा से पृथ्वी
(B) पृथ्वी से पृथ्वी
(C) पृथ्वी से हवा
(D) हवा से हवा
Correct Answer : D
Explanation :
पाइथॉन-5 मिसाइल एक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (AAM) है। पायथॉन-5 मिसाइलों की ऑपरेशनल रेंज 20 किलोमीटर से अधिक है।
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमे एक पद गलत है। दिए गए विकल्पों में से उस गलत पद को चुनिए।
MORL, PKNI, SGJF, VCEC, YYBZ
(A) VCEC
(B) SGJF
(C) YYBZ
(D) MORL
Correct Answer : A
श्वेता उत्तर—पूर्व की ओर देख रही है। वह वामावर्त दिशा में 45 डिग्री से घूम जाती है। वह दक्षिणावर्त दिशा में 135 डिग्री से पुन: घूम जाती है। अब वह किस दिशा की ओर देख रही है?
(A) दक्षिण—पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण—पूर्व
Correct Answer : D
उस अक्षर—समूह की पहचान करें जो निम्न श्रृंखला से सम्बन्धित नहीं है।
BCDE, CEGI, DGIM, EIMQ, FKPU
(A) DGIM
(B) FKPU
(C) CEGI
(D) EIMQ
Correct Answer : A
यदि 49 @ 13 # 26= 98 और 57 # 13@ 247=3 है तो 46@23#3 का मान ज्ञात कीजिए
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 26
Correct Answer : A
निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें
1. Creedal
2.Cremini
3.Cremate
4.Creator
5.Crested
(A) 41352
(B) 41325
(C) 43152
(D) 43125
Correct Answer : B