RRB NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा

Gajanand2 years ago 4.6K Views Join Examsbookapp store google play
RRB NTPC Important Questions: Prelims & Mains

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । 

Q :  

उपरोक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित में में से चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है । वह एक कौन - सा है जो उस समूह नहीं आता है ? 

(A) SQ

(B) PT

(C) VR

(D) VP


Correct Answer : D

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । 

Q :  

निम्नलिखित में से कौन - सा जोड़ा P के निकटस्थ पड़ोसी का निरूपित करता है ? 

(A) RS

(B) QT

(C) MP

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : D

निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : 

आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । 

Q :  

V के बाएं को तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ? 

(A) Q

(B) R

(C) P

(D) L


Correct Answer : B

Q :  

यदि DIG को 25 के रूप में और CUT को 49 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो KICK को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा ? 

(A) 43

(B) 39

(C) 41

(D) 34


Correct Answer : B

Q :  

उस अक्षर संयोजन का चयन कीजिए जिसे नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई श्रृंखला पूर्ण हो जाए । 

gfe_ig_eii_fei_gf_ii

(A) eifgi

(B) figie

(C) ifgie

(D) ifige


Correct Answer : C

Q :  

निर्देश: नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया नहीं जा सकता है ।

SUPERINTENDENT 

(A) INTENSE

(B) NURSE

(C) DENTIST

(D) DOCTOR


Correct Answer : D

Q :  

पीतल है

(A) धातु

(B) अधातु

(C) मिश्रधातु

(D) उपधातु


Correct Answer : C

Q :  

कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को ——— कहते है।

(A) मदरबोर्ड

(B) प्रोसेसर

(C) माइक्रोचिप

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौनसा सिस्टम कम्पोनेट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?

(A) सर्किट बोर्ड

(B) सीपीयू

(C) मेमोरी

(D) नेटवर्क कार्ड


Correct Answer : B

Q :  

कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं—

(A) RAM

(B) ROM

(C) CPU

(D) CD-ROM


Correct Answer : B

Showing page 2 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Gajanand

    B-Tech Electronic and Communication Engineering select the SSC CGL Tier-1 and Tier-2 in 2016 and Rajasthan state Govt. Exams Expert in Mathematics , Reasoning Gk and English.

    Read more articles

      Report Error: RRB NTPC महत्वपूर्ण प्रश्न: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully