राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (RS-CIT) अभ्यास प्रश्न
यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user ) ओं के लिए 'पोर्टेबल' कम्प्यूटर कौनसे होते हैं ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) सर्वर
(C) लेपटॉप
(D) मिनी कम्प्यूटर
Correct Answer : C
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ............... इनफार्मेशन मे परिवर्तित किये जाते है |
(A) डाटा
(B) नंबर
(C) प्रोसेसर
(D) इनपुट
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सा फार्मूला एक्सेल के लिए गलत तरीके से लिखा गया है -
(A) =97+45
(B) =C8*B1
(C) 97+45
(D) =C9+16
Correct Answer : C
एल्गोरिदम (Algorithm) तथा फ्लो चार्ट हमारी मदद करते है ?
(A) प्रिंटर में आउटपुट को निर्देशित करने में
(B) संख्या पद्धति के आधार को पहचानने में
(C) मेमोरी की क्षमता जानने में
(D) समस्या को पूर्णतः एवं साफ-साफ इंगित करने में
Correct Answer : D
एक्सेल में A9 से A99 सेल रेंज को कैसे दर्शायेंगे -
(A) (A9,A99)
(B) (A9TOA99)
(C) (A9:A99)
(D) (A9-A99)
Correct Answer : C
नेटवर्क में OSI का पूरा नाम क्या है ?
(A) ओपन सोर्स इन्टरकनेक्शन
(B) ओपन सॉफ्टवेयर इन्टरकनेक्शन
(C) ओपन सिस्टम्स इन्टरकनेक्शन
(D) ओल्ड सोर्स इन्टरकनेक्शन
Correct Answer : C
फाइल प्रसारित करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटर द्वारा एक नेटवर्क को अन्य से जोड़ने को कहा जाता है
(A) सर्च इंजन
(B) हाई ये
(C) गेट वे
(D) सूपर वे
Correct Answer : C
उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
(A) एनेक्शर
(B) एपैंडेज
(C) अटैचमेंट
(D) ऐड?ऑन
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(C) ए और बी
(D) उपरोक्त में कोई भी नहीं
Correct Answer : A
निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) ईपीरोम
Correct Answer : A