राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी (RS-CIT) अभ्यास प्रश्न
किस टैब से आप पिक्चर (Picture), टेक्स्टबॉक्स (Text Box), चार्ट (Chart) इत्यादि इन्सर्ट कर सकते हैं।
(A) फाइल
(B) एडिट
(C) इन्सर्ट
(D) व्यू
Correct Answer : C
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल 2010 (Microsoft Excel 2010) का उपयोग कर कौन प्रकार के चार्ट बनाये जा सकते हैं?
(A) लाइन चार्ट और पाई चार्ट केवल
(B) केवल लाइन ग्राफ
(C) बार चार्ट, लाइन ग्राफ और पाई चार्ट
(D) बार चार्ट और लाइन ग्राफ केवल
Correct Answer : C
एक उपयोगकर्ता को इंटरनेट (Internet) तक पहुंचने से पहले, निम्न में से कौन सा आवश्यक है?
(A) इंटरनेट सेवा (Internet Service)
(B) मॉडेम (Modem)
(C) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(D) उपरोक्त सभी
Correct Answer : D
दस्तावेज में हेडर और फुटर (Header And Footer) डालने का मूल उद्देश्य क्या है?
(A) दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
(B) पृष्ठ के प्रारंभ और समापन को चिन्हित करने के लिए
(C) बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए
(D) मुद्रित होने पर पृष्ठ हेडर और फुटर दस्तावेज पर दिखाई देने के लिए
Correct Answer : A
प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल पूर्वावलोकन
(B) प्री-प्रिंट
(C) प्रिंट पूर्वावलोकन
(D) मानक पूर्वावलोकन
Correct Answer : C
निम्न में से कौनसा मुख्य मैमोरी में प्रयोग में आता है?
(A) DDR
(B) DRAM
(C) SRAM
(D) PRAM
Correct Answer : B
निम्न में से कौन सी इन्टरनेट सेवा , आपके ऑफिस के कम्प्यूटर को घर से एक्सेस ( अधिगम ) करने के लिए उपयुक्त है?
(A) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू
(B) आई.आर.सी.
(C) एफ.टी.पी.
(D) टेलनेट
Correct Answer : D
MS PowerPoint में, शुरू से ही स्लाइड शो को चलाने के लिए उपयोग की जाने वाली कुंजी है -
(A) F5
(B) F11
(C) F7
(D) Shift + F5
Correct Answer : A
IBM 1401 है-
(A) चतुर्थ पीढ़ी कम्प्यूटर
(B) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(C) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(D) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
Correct Answer : D
निम्न में से कौनसा हाई लेबल लैंग्वेज का एक उचित समूह है ?
(A) {Java, Anaconda, Snowflake }
(B) { COBOL, PNG, LIST }
(C) { C #, LPG, Python}
(D) { RPG, LISP, SNOBOL}
Correct Answer : D