राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न
अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) जेसलमेर
(D) पाली
Correct Answer : C
राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ?
(A) पीपानन्द
(B) प्रतापसिंह
(C) उदयसिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी ?
(A) चन्द बरदाई
(B) सांरगदेव
(C) नरपति नाल्ह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी ?
(A) जयानक
(B) सांरगदेव
(C) नरपति नाल्ह
(D) चन्द बरदाई
Correct Answer : C
जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?
(A) भुपंग
(B) सुरनाई
(C) मोरचंग
(D) खड़ताल
Correct Answer : B
मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?
(A) गन्धर्व
(B) रम्मत
(C) भवाई
(D) गवरी
Correct Answer : D
इनमे से रम्मत क्या है ?
(A) संगीतकला शेली
(B) नृत्य कला
(C) चित्रकला शेली
(D) नशे का प्रभाव
Correct Answer : C
राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?
(A) ख्याल
(B) नौटंकी
(C) रामलीला
(D) रम्मत
Correct Answer : A
Explanation :
ख्याल राजस्थान की लोक नाट्य विधा का सबसे प्रमुख रूप है। अन्य महत्वपूर्ण लोक नाट्यों में स्वांग, फड़, रम्मत, नौटंकी, भवाई, गवरी आदि शामिल हैं।
हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?
(A) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए
(B) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए
(C) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए
(D) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए
Correct Answer : B
राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?
(A) गरबा
(B) गीदड़
(C) घूमर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Correct Answer : C