राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Rajasthan GK Quiz Questions
Q :  

अग्नि नृत्य का उद्गम राजस्थान मे किस जिले से हुआ हैं ?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) जेसलमेर

(D) पाली


Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के लोक संत पीपा के बचपन का नाम क्या था ?

(A) पीपानन्द

(B) प्रतापसिंह

(C) उदयसिंह

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान मे “बीसलदेव रासौ” की रचना किसने की थी ?

(A) चन्द बरदाई

(B) सांरगदेव

(C) नरपति नाल्ह

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

बीसलदेव की वीरता , पराक्रम एंव राजमति के साथ प्रेम का वर्णन किस कवि ने अपनी कृति “बीसलदेव रासौ” में की थी ?

(A) जयानक

(B) सांरगदेव

(C) नरपति नाल्ह

(D) चन्द बरदाई


Correct Answer : C

Q :  

जैसलमेर में हमीरा गाँव के निवासी पेपे खां किस लोक वाध के लिए प्रशिद थे ?

(A) भुपंग

(B) सुरनाई

(C) मोरचंग

(D) खड़ताल


Correct Answer : B

Q :  

मेवाड़ के अरावली क्षेत्र में भील जाती का लोकनृत्य इनमे से कौनसा है ?

(A) गन्धर्व

(B) रम्मत

(C) भवाई

(D) गवरी


Correct Answer : D

Q :  

इनमे से रम्मत क्या है ?

(A) संगीतकला शेली

(B) नृत्य कला

(C) चित्रकला शेली

(D) नशे का प्रभाव


Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में लोकनाट्य की सबसे लोकप्रिय विद्या कौनसी है ?

(A) ख्याल

(B) नौटंकी

(C) रामलीला

(D) रम्मत


Correct Answer : A
Explanation :

ख्याल राजस्थान की लोक नाट्य विधा का सबसे प्रमुख रूप है। अन्य महत्वपूर्ण लोक नाट्यों में स्वांग, फड़, रम्मत, नौटंकी, भवाई, गवरी आदि शामिल हैं।


Q :  

हाल ही में जारी की गयी राजस्थान की खनिज निति के अनुसार -2015 में अवैध खनन पर सजा 2 वर्ष से बढ़ाकर कितनी की गयी है ?

(A) 3 वर्ष तथा जुर्माना 20 हजार रुपए

(B) 5 वर्ष तथा जुर्माना 25 हजार रुपए

(C) 8 वर्ष तथा जुर्माना 50 हजार रुपए

(D) 4 वर्ष तथा जुर्माना 15 हजार रुपए


Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान का राज्य नृत्य कौन-सा हैं ?

(A) गरबा

(B) गीदड़

(C) घूमर

(D) इनमें से कोई भी नहीं


Correct Answer : C

Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully