राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न
बैराट (जयपुर के पास) के पास भीमजी की डूंगरी के तल पर दो_______शिलालेख बैराट शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है।
(A) चालुक्य
(B) मुगल
(C) अशोक
(D) राठौर
Correct Answer : C
लूनी घाटी डीडवाना, बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है?
(A) ऊपरी पुरापाषाण युग
(B) उत्तर पुराना पाषाण युग
(C) मध्य पुरापाषाण युग
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Correct Answer : C
सवाई माधोपुर के शिवाड़ गांव में स्थित घुश्मेश्वर मंदिर भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग है।
(A) 9वाँ
(B) 11वाँ
(C) 10वाँ
(D) 12वाँ
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सिसोदिया वंश के पूर्वज बने थे?
(A) राणा उदयसिंह I
(B) राणा प्रताप
(C) राणा कुंभा
(D) राणा हम्मीर
Correct Answer : D
बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण_______द्वारा किया गया था।
(A) राव राजा बैर सिंह
(B) राव राजा अजय सिंह
(C) राव राजा विष्णु सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A