राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर
हाल ही में किस राज्य में मानगढ़ पहाड़ी को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय महत्व किसका स्मारक घोषित किया जाएगा?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) दिल्ली
(D) झारखंड
Correct Answer : B
Explanation :
1. राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (NMA) की एक रिपोर्ट में राजस्थान में मानगढ़ पहाड़ी की चोटी को 1500 भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में राष्ट्रीय स्मारक के रूप में नामित करने की घोषणा की गई है।
2. गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित पहाड़ी, एक आदिवासी विद्रोह का स्थल है जहाँ वर्ष 1913 में 1500 से अधिक भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी मारे गए थेा।
राजस्थान में मुख्यमंत्री राजनीर योजना का शुभारम्भ हुआ -
(A) 13 मार्च 2019 में
(B) 13 मार्च 2020 में
(C) 13 मार्च 2021 में
(D) 13 मार्च 2018 में
Correct Answer : B
राजस्थान में नगर परिषदों की कुल संख्या (1जनवरी, 2022 को यथा विद्यमान) है-
(A) 30
(B) 34
(C) 35
(D) 36
Correct Answer : B
राजस्थान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) का केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्त पोषण का अनुपात है-
(A) 60: 40
(B) 25:75
(C) 40:60
(D) 50:50
Correct Answer : A
वर्ष 2019 में राजस्थान की निम्न में से कौनसी झील, बड़ी तादात में पक्षियों की मृत्यु को लेकर समाचारों में रही?
(A) केवलादेव
(B) आनासागर
(C) सांभर
(D) नक्की
Correct Answer : C
राजस्थान का सबसे बड़ा सिटी पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) सरदारपुरा, जोधपुर
(B) मानसरोवर, जयपुर
(C) प्रताप नगर, जयपुर
(D) ईन्द्रा विहार, कोटा
Correct Answer : B
किशनगढ़ हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया-
(A) अक्टूबर, 2015 को
(B) अक्टूबर, 2017 को
(C) अक्टूबर, 2018 को
(D) अक्टूबर, 2019 को
Correct Answer : B
राजस्थान इको - टूरिज्म नीति जारी की गई -
(A) अगस्त 2020 में
(B) दिसम्बर 2020 में
(C) अप्रैल 2021 में
(D) जुलाई 2021 में
Correct Answer : D
राज्य बजट भाषण 2021-22 में , डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड लर्निंग की स्थापना कहाँ रहने की घोषणा की गई?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
Correct Answer : B
राज्य का दूसरा स्पोर्ट्स स्कूल किस जिले में खोला जाएगा?
(A) चूरू
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
Correct Answer : C
Explanation :
राज्य का दूसरा स्पोर्ट्स स्कूल जोधपुर जिले में खोला गया हैं।