राजस्थान जीके एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर
राजस्थान में कुषाण शक्ति को सम्भवतः नष्ट करने में कौन - सा जनपद सफल रहा था?
(A) मालवा
(B) शिवि
(C) यौधेय
(D) अर्जुनायन
Correct Answer : C
जसनाथी सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी कहाँ पर है?
(A) जैतारण
(B) कतरियासर
(C) शाहपुरा
(D) शाहपुरा
Correct Answer : B
एकी आन्दोलन की शुरुआत 1921 ई. मोतीलाल तेजावत ने कहाँ से शुरू की थी?
(A) देवलिया
(B) सांवलिया
(C) मण्डफिया
(D) मातृकुण्डिया
Correct Answer : D
Explanation :
1. मोतीलाल तेजावत को भील क्षेत्र में बावजी नाम से जाना जाता हैं।
2. मोतीलाल तेजावत एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी नेता और समाज सुधारक थे। उन्हें "आदिवासियों का मसीहा" के रूप में जाना जाता है।
3 तेजावत का जन्म 1886 में राजस्थान के उदयपुर जिले के कोलियारी गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की। बाद में, उन्होंने झाड़ोल ठिकाने में एक स्थानीय जागीदार के यहां कामदार का कार्य किया।
4. मोतीलाल तेजावत ने राजस्थान में 'एकी आंदोलन का उद्घाटन किया जिसकी की शुरुआत 1921 में हुई थी।
माणिक्यलाल वर्मा किस प्रजामण्डल के संस्थापकों में एक थे?
(A) हाड़ौती
(B) मेवाड़
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक गुर्जर प्रतिहार वंश के मिहिर भोज द्वारा रचित नहीं है?
(A) सर्वस्व श्रृंगार प्रकाश
(B) कृत्यकल्पतरू
(C) राजमृडाड
(D) धर्म संग्रह
Correct Answer : D
महाराणा प्रताप के किस सौतेले भाई को अकबर ने जहाजपुर की जागीर प्रदान की थी?
(A) उदय सिंह
(B) शक्ति सिंह
(C) जगमाल सिंह
(D) माधो सिंह
Correct Answer : C
'मेवाड़ पुकार' नामक इक्कीस सूत्रीय मांग पत्र किसने तैयार किया था?
(A) हरिदेव जोशी
(B) गोविंद गिरी
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) मोतीलाल तेजावत
Correct Answer : D
कौनसा (संरक्षित क्षेत्र - जिला) सही सुमेलित नहीं है?
(A) सुन्धामाता - जालौर सिरोही
(B) गोगेलाव - नागौर
(C) रोटू - नागौर
(D) गुढ़ा विश्नोई - जयपुर
Correct Answer : D
सारंगपुर का युद्ध कब लड़ा गया था?
(A) 1437 ई.
(B) 1443 ई.
(C) 1517 ई.
(D) 1428 ई.
Correct Answer : A
शाहजहाँ द्वारा शाहशुजा के विरुद्ध भेजी गई मुगल सेना का निम्नलिखित में से किस शासक ने नेतृत्व किया था?
(A) राजा मानसिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) मिर्ज़ा राजा जयसिंह
(D) जसवन्त सिंह
Correct Answer : C