राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Q.121निम्न में से राजस्थान की प्रथम चौहान रियासत थी?
(A) शाकम्भरी
(B) जालौर
(C) सिरोही
(D) बूंदी
Ans . A
Q.122मेवाड़ के शासक वंश का नाम क्या था?
(A) गुहिल
(B) कच्छवाह
(C) गढ़वाल
(D) राठौड़
Ans . A
Q.123सिन्धु घाटी सभ्यता की खोज कब की गई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1800
(D) 1918
Ans . A
Q.124कालीबंगा (हनुमानगढ़) सभ्यता किस नदि के तट पर स्थित हैं?
(A) कुटली
(B) घग्घर
(C) बेडच
(D) काकत्रेय
Ans . B
Q.125किस चौहान शासक ने पार्शवनाथ मन्दिर के लिए स्वर्ण कलश दिया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) वासुदेंव
(D) सोमेश्वर
Ans . A
Q.126चौहान साम्राज्य का निर्माणकर्ता कहा जाता हैं?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) वासुदेंव
(D) सोमेश्वर
Ans . A
Q.127अर्णोराज का विवाह कंचन देवी से हुआ, यह किस चालुक्य राजा की बेटी थी?
(A) राजराज प्रथम
(B) जयसिंह
(C) कर्क II
(D) राजा भोज
Ans . B
Q.128अर्णोराज की ह्त्या किसने की थी?
(A) जग्ग देव
(B) अजयराज
(C) सोमेश्वर
(D) पृथ्वीराज प्रथम
Ans . A
Q.129कविबंधू के नाम से कौन चौहान शासक प्रसिद्ध हुए?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
Ans . D
Q.130 विलासपुर कस्बा तथा विशलसर झील का निर्माण किस चौहान शासक ने करवाया था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
Ans . D
For more practice of important Rajasthan gk questions, visit on next page.