राजस्थान सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर
माही बजाज सागर एक सयुंक्त परियोजना हैं?
(A) राजस्थान और गुजरात की
(B) राजस्थान और मध्य प्रदेश की
(C) राजस्थान , गुजरात और मध्य प्रदेश की
(D) केवल राजस्थान की परियोजना
Correct Answer : A
Explanation :
1. माही बजाज सागर परियोजना बाँसवाड़ा व डूंगरपुर जिलों के आदिवासियों के लिए एक अमृत तुल्य योजना है। यह राजस्थान व गुजरात की एक संयुक्त परियोजना है, जिसमें राजस्थान में गुजरात की हिस्सेदारी क्रमशः 45% व 55% है।
2. बाँसवाड़ा के बोरखेड़ा स्थान पर माही नदी पर यह बाँध बनाया गया है।
राजस्थान के सभी जिलों में ‘जिला उद्योग केन्द्रों की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई?
(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) तीसरी पंचवर्षीय योजना
Correct Answer : B
Explanation :
1. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में राजस्थान के सभी जिलों में 'जिला उद्योग केन्द्र' स्थापित किये गये थे।
2. अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिये नियोजन के विचार को 1940 और 1950 के दशक में पूरे विश्व में जनसमर्थन मिला था।
3. पंचवर्षीय योजनाओं को तैयार करने, कार्यान्वित करने तथा विनियमित करने का कार्य योजना आयोग नामक संस्था द्वारा किया गया।
बिजोलिया किसान से संबंधित कौन सा पठार है ?
(A) मेसा का पठार
(B) ऊपरमाल पठार
(C) लसाडिया पठार
(D) भोमट पठार
Correct Answer : B
Explanation :
1. बिजोलिया किसान का संबंध ऊपरमाल पठार से हैं।
2. बिजोलिया आन्दोलन मेवाड़ राज्य के किसानों द्वारा 1897 ई मे किया गया था। यह आन्दोलन किसानों पर अत्यधिक लगान लगाये जाने के विरुद्ध किया गया था।
3. बिजोलिया किसान आंदोलन (1897-1941) राजस्थान का पहला किसान आंदोलन था और सबसे लंबे समय तक चला था।
4. बिजोलिया भीलवाड़ा जिले में है और मेवाड़ राज्य का ठीकाना था।
5. यह आंदोलन मुख्य रूप से 84 प्रकार के कर के खिलाफ था जिसमे चंवरी कर, तलवार बधई इत्यादि शामिल थे।
मध्य अरावली की सर्वोच्च चोटी कौन सी है ?
(A) तारागढ़
(B) बाबाई
(C) मेरवाड़ा
(D) मानगढ़
Correct Answer : A
Explanation :
1. मध्य अरावली की सर्वोच्च चोटी तारागढ़ है।
2. अरावली भारत के पश्चिमी भाग राजस्थान में स्थित एक पर्वतमाला है। जिसे राजस्थान में आडावाला पर्वत के नाम से भी जाना जाता है।
3. अरावली शृंखला और पहाड़ी क्षेत्र के प्रमुख जिले अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही और टोंक का दक्षिण-पश्चिम फेला हुआ है।
4. जिसकी लंबाई 692 किलोमीटर (गुजरात में पालनपुर से दिल्ली तक) तथा औसत ऊँचाई - 600 मीटर हैं।
5. अरावली की सबसे ऊँची चोटी - गुरुशिखर (1722 मीटर) हैं।
हाडोती प्रदेश राजस्थान के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल में स्थित है ?
(A) 10 %
(B) 9.4%
(C) 11.4%
(D) 9.6 %
Correct Answer : D
Explanation :
1. राजस्थान का दक्षिणी-पूर्वी भाग एक पठारी भाग है, जिसे 'दक्षिणी-पूर्वी पठार एवं हाडौती के पठार' के नाम से जाना जाता है। यह मालवा के पठार का विस्तार है |
2. इस क्षेत्र की औसत ऊँचाई 500 मीटर है तथा यहाँ अर्द्ध-चन्द्राकार रूप में पर्वत श्रेणियों का विस्तार है जो क्रमशः बूंदी और मुकुन्दवाड़ा की पहाड़ियों के नाम से जानी जाती है। यहाँ चम्बल नदी और इसकी प्रमुख सहायक कालीसिंह, परवन और पार्वती नदियाँ प्रवाहित है, उनके द्वारा निर्मित मैदानी प्रदेश कृषि के लिये उपयुक्त है।
3. दक्षिणी - पूर्वी पठार प्रदेश (हाडौती के पठार) प्रमुख विशेषता -
- इस क्षेत्र में राज्य की 11 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
- दक्षिण पूर्वी पठारी प्रदेश राज्य के कुल क्षेत्रफल का 9.6 प्रतिशत है।
- इसका विस्तार भीलवाड़ा, फोटो, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों में है।
- यह पठारी भाग अरावली और विंध्याचल पर्वत के बीच संक्रान्ति प्रदेश है।
- इस प्रदेश में लावा मिश्रित शैल एवं विन्ध्य शैलों का सम्मिश्रण है।
_______बाकी सब गढैया है रिक्त स्थान पूर्ति कीजिये?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) कुंभलगढ़
(C) जैसलमेर
(D) अंचलगढ़
Correct Answer : A
संयुक्त राजस्थान का अप्रेल 18, 1948 को किसने उद्घाटन किया?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) के.एम. मुन्शी
Correct Answer : B
बिजौलिया किसान आंदोलन के प्रणेता निम्न में से कौन थे?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) केसरी सिंह बारहठ
(C) जमनालाल बजाज
(D) अर्जुनलाल सेठी
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा दुर्ग "जल दुर्ग" की श्रेणी में आता है?
(A) कुम्भलगढ़
(B) नाहरगढ़
(C) रणथम्भौर
(D) गागरोन
Correct Answer : D
'ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह' के लिए मुगल बादशाह अकबर द्वारा व्यवस्थार्थ दिए गए गाँवों की संख्या है
(A) 09
(B) 12
(C) 15
(D) 18
Correct Answer : D