राजस्थान बेसिक जीके प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
लिफ्ट नहर लाभान्वित जिले
(A) पन्नालाल बारूपाल - बीकानेर, नागौर
(B) वीर तेजाजी - बीकानेर
(C) बरकतुल्ला खां - जैसलमेर, बाड़मेर
(D) डॉ. करनी सिंह - हनुमानगढ़
Correct Answer : D
Explanation :
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित है।
लिफ्ट नहरलाभान्वित जिले
(A) पन्नालाल बारूपाल - बीकानेर, नागौर
(B) वीर तेजाजी - बीकानेर
(C) बरकतुल्ला खां - जैसलमेर, बाड़मेर
(D) डॉ. करनी सिंह - बीकानेर और जोधपुर
लोक नाट्य की कला को बढ़ावा देने के लिए, किस थिएटर की स्थापना की गई?
(A) रामप्रकाश रंगमंच, महाराजा राम सिंह द्वितीय द्वारा
(B) राज मंदिर थियेटर, सवाई जय सिंह द्वारा
(C) पोलो विक्ट्री थियेटर, सवाई जय सिंह द्वारा
(D) मदरसा - ए - हुनारी, महाराजा राम सिंह द्वितीय द्वारा
Correct Answer : A
भीलों में ‘’छेड़ा फाड़ना’’ क्या है?
(A) विवाह
(B) तलाक
(C) नाता
(D) जिमान
Correct Answer : B
'वंश भास्कर' के रचयिता कौन हैं?
(A) श्यामल दास
(B) सूर्यमल्ल मिश्रण
(C) जयानक
(D) मुंशी देवी प्रसाद
Correct Answer : B
Explanation :
1. वंश भास्कर उन्नीसवीं शताब्दी में रचित राजस्थान के इतिहास से सम्बंधित एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक पिंगल काव्य ग्रंथ है।
2. इस में बूँदी राज्य एवं उत्तरी भारत का इतिहास वर्णित है। वंश भास्कर की रचना चारण कवि सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा की गई थी जो बूँदी के हाड़ा शासक महाराव रामसिंह के दरबारी कवि थे।
संत पीपा के गुरु थे?
(A) रामानुज
(B) कबीर
(C) रामानंद
(D) शंकराचार्य
Correct Answer : C
कविराजा श्यामलदास (वीर विनोद) का संबंध किस राजवशं से है?
(A) जोधपुर का राठौड़ राजवशं
(B) मेवाड़ का गुहिल राजवशं
(C) बीकानेर के बीका राठौड़ राजवशं
(D) जालोर के चौहान राजवशं
Correct Answer : B
राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?
(A) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।
(B) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।
(C) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।
(D) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया ।
Correct Answer : C
Explanation :
1. लोकायुक्त संस्था का सृजन जन साधारण को स्वच्छ प्रशासन प्रदान करने के उद्देश्य से लोक सेवकों के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं पद के दुरूपयोग सम्बन्धी शिकायतों पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से जॉंच एवं अन्वेषण करने हेतु राजस्थान लोकायुक्त तथा उप-लोकायुक्त अधिनियम, 1973 के अन्तर्गत हुआ।
2. लोकायुक्त एक स्वतंत्र संस्थान है जिसका क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण राजस्थान राज्य है। यह राज्य सरकार का कोई विभाग नहीं है और न ही इसके कार्य में सरकार का कोई हस्तक्षेप है।
3. राजस्थान में लोकायुक्त की जाँच के दायरे में मंत्री, सचिव और स्वायत्त शासन संस्थानों के अध्यक्ष आते हैं।
4. वर्त्तमान में लोकायुक्त (राजस्थान) माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रताप कृष्ण लोहरा हैं।
5. लोकायुक्त एक सांविधिक एवं सलाहकारी संस्था हैं।
6. राजस्थान में लोकायुक्त वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल प्रस्तुत करता है।
7. लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
राजस्थान में शासन सचिवालय की स्थापना कब हुई?
(A) अप्रैल 1949
(B) अप्रैल 1950
(C) नवम्बर 1949
(D) नवम्बर 1950
Correct Answer : A
राजस्थान में अंतिम राष्ट्रपति शासन की अवधि क्या थी?
(A) 15 दिसंबर,1992 - 03दिसंबर1993
(B) 1दिसंबर,1998 - 04जनवरी1999
(C) 30 अप्रैल,1977 - 21जून,1977
(D) 13 मार्च1967 - 26अप्रैल,1967
Correct Answer : A
राज्य विधान सभा के बारे में अधोलिखित पर विचार कीजिए-
(i) इसका समय काल पाँच वर्ष होता है|
( ii ) इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है।
( ii ) इसका जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है।
( iv ) राज्यपाल को इसके विघटन का अधिकार है।
कूट-
(A) ( i ), ( ii ) तथा ( ii ) सही हैं।
(B) ( ii ), ( iii ) तथा ( iv ) सही हैं।
(C) ( i ), ( iii ) तथा ( iv ) सही हैं।
(D) ( i ), ( ii ) तथा ( iv ) सही हैं।
Correct Answer : C