राजस्थान बेसिक जीके प्रश्न
'भोर' (बी.एच.ओ.आर.) कार्यक्रम जो कि पुलिस आयुक्तालय जयपुर के समन्वय से चलाया जा रहा है, का उद्देश्य है -
(A) बाल श्रम का उन्मूलन
(B) भिक्षुकों का पुनर्वास
(C) नशामुक्ति
(D) अपराधियों का पुनर्वास
Correct Answer : B
Explanation :
1. राजस्थान में, राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (RSLDC) और सोपान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संयुक्त प्रयासों से इसे सबसे पहले जयपुर में शुरू किया गया था।
2. इस योजना का उद्देश्य सड़क के भिखारियों को आजीविका के अवसर प्रदान करना था जिससे जयपुर को भिखारी मुक्त शहर बनाया जा सके।
राजस्थान के किस जिले में जियो लॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया 2021 के नवीनतम सर्वेक्षण में, सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिले हैं?
(A) झालावाड़
(B) जैसलमेर
(C) चितौड़गढ़
(D) पाली
Correct Answer : B
Explanation :
1. जैसलमेर में सीमेंट स्तर के चूना पत्थर (लाइमस्टोन) के विशाल भंडार पाए गए हैं।
2. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने चूना पत्थर के बड़े भंडार की खोज की।
3. राजस्थान में जैसलमेर के तीन ब्लॉकों में यह लगभग 690 मिलियन टन था।
बेटी बचाओ - बेटी पढाओ योजना की शुरुवात वर्ष में कि गई है?
(A) 22 जनवरी 2015
(B) 22 अगस्त 2015
(C) 22 जनवरी 2016
(D) 22 अगस्त 2016
Correct Answer : A
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कोनसा खेल शामित नही है -
(A) खो - खो
(B) शुंटिंग बॉल
(C) हाँकी
(D) बास्केट बॉल
Correct Answer : D
मुख्यमन्त्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहथ लाभार्थी को अधितम ऋण दिया जाता है-
(A) 5 करोड़
(B) 9 करोड़
(C) 10 करोड़
(D) 15 करोड़
Correct Answer : C
विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 मई
(B) 5 जून
(C) 22 मार्च
(D) 22 अप्रैल
Correct Answer : B
Explanation :
1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।
3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।
गंगनहर' जिसे महाराजा गंगासिंह ने बनवायी थी, किस वर्ष बनवायी गयी थी?
(A) 1932
(B) 1927
(C) 1930
(D) 1937
Correct Answer : B
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए -
सूचि-I सूचि – II
(1) उत्तर-पूर्वी अरावली क्षेत्र (a) उदयपुर
(2) अरावली का मध्यवर्ती भाग (b) जयपुर
(3) भोराट क्षेत्र (c) अलवर
(4) दक्षिणी अरावली (d) सिरोही
कूट- (1) (2) (3) (4)
(A) (c) (a) (b) (d)
(B) (a) (b) (c) (d)
(C) (c) (b) (a) (d)
(D) (b) (a) (d) (c)
Correct Answer : C
कुंभलगढ़ एवं गोगुन्दा के बीच विस्तृत पठार किस नाम से जाना जाता है?
(A) लसाडिया
(B) गोगुन्दा
(C) भोराट
(D) उड़िया
Correct Answer : C
Explanation :
1. भोराट पठार एक पठार है जो मध्य पहाड़ी मैदान, मध्य भारत के उत्तरी भाग को समाहित करता है।
2. लगभग 22,000 वर्ग मील (57,000 वर्ग किमी) में फैला हुआ है और अधिकांश उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश राज्य और मध्य राजस्थान राज्य शामिल हैं।
3. अरावली पर्वतमाला का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा भाग कुंभलगढ़ और गोगुन्दा के किलों के बीच स्थित है, जिसे पठार के रूप में आमतौर पर भोराट कहा जाता है।
4. उदयपुर का उत्तरी पश्चिमी पर्वत भाग मगहर कहलाता है। यह 1225 मीटर की औसत ऊंचाई पर स्थित है। कुछ चोटियों की ऊंचाई भी 1300 मीटर है।
5. इसके पश्चिम में खड़ी ढलान और ऊबड़-खाबड़ भाग को स्थानीय भाषा में 'भाकर' कहा जाता है।
'सरणवाही' नगर किस नगर का ऐतिहासिक नाम है?
(A) सांभर
(B) सिरोही
(C) शाहपुरा
(D) सवाई माधोपुर
Correct Answer : B