राजस्थान बेसिक जीके प्रश्न
सुमेलित कीजिये -
(1) अजरख प्रिंट (I) कैथून
(2) पावरलूम कपड़ों पर छपाई (II) जोधपुर
(3) मोठड़ा (III) बालोतरा
(4) मसूरिया (IV) बाडमेर
सही विकल्प चुनें-
(A) (1)-(I), (2)-(II), (3)-(III), (4)-(IV)
(B) (1)-(II), (2)-(III), (3)-(IV), (4)-(I)
(C) (1)-(IV),(2)-(III), (3)-(II), (4)-(I)
(D) (1) (III),(2)-(IV), (3)-(I), (4)-(II)
Correct Answer : C
Explanation :
सभी सुमेलित हैं -
(1) अजरख प्रिंट (IV) बाडमेर
(2) पावरलूम कपड़ों पर छपाई (III) बालोतरा
(3) मोठड़ा (II) जोधपुर
(4) मसूरिया (I) कैथून
भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता हैं?
(A) जामा
(B) कछाबू
(C) पोल्या
(D) खोय
Correct Answer : D
Explanation :
सही उत्तर खोयातु है। भील जनजाति के पुरुष खोयातु को अपनी कमर में लपेटते हैं। भील पुरुषों की पोशाक में एक पगड़ी या 'फ़ेटा', एक 'अंगी', अंगरखा और एक निचला परिधान शामिल होता है जिसे 'पोटारियो' कहा जाता है। उनके द्वारा कमर से घुटनों तक पहनी जाने वाली धोती को "थेफरा या ढेपड़ा" कहा जाता है।
जोधपुर का महामन्दिर उपासना स्थल है-
(A) बिश्नोई संप्रदाय का
(B) दादू संप्रदाय का
(C) रामस्नेही संप्रदाय का
(D) नाथ संप्रदाय का
Correct Answer : D
Explanation :
जोधपुर में महामंदिर नाथ पंथ की प्रमुख पीठ है। मंदिर के अंदर मुख्य देवता भगवान शिव का है।
लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बाकी तीन से अलग है?
(A) बांसुरी
(B) मशक
(C) शहनाई
(D) अलगोजा
Correct Answer : A
Explanation :
अतः, सही उत्तर "बांसुरी" है। गिटार पश्चिमी मूल का है, इसमें 6 तार होते हैं, इसे बजाया या बजाया जाता है, और इसका उपयोग भारतीय संगीत में नहीं किया जाता है।
निम्न में से राजस्थान के किस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया?
(A) भैरों सिंह शेखावत
(B) मोहन लाल सुखाड़िया
(C) हरीदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर
Correct Answer : A
Explanation :
राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री के कार्यकाल में सर्वाधिक बार (2 बार- 1980,1992) राष्ट्रपति शासन लगाया गया।
राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) के. के. गोयल
(B) हीरालाल देवपुरा
(C) एम. सी. सुराणा
(D) एस. के. घोष
Correct Answer : A
Explanation :
1. अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोग की स्थापना की गई थी, जिसका उद्देश्य निकाय व पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना और इसके लिए सिफारिश करना होता है। राज्य वित्त आयोग का गठन राज्यपाल द्वारा 5 साल की अवधि के लिए किया जाता है। इसमें एक अध्यक्ष व अधिकतम चार सदस्यों की नियुक्ति की जा सकती है।
2. राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष – कृष्ण कुमार गोयल
3. राजस्थान के छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष – प्रद्युम्न सिंहराजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की ____ होगी।
(A) तीन चौथाई (3/4)
(B) दसवाँ भाग ( 1/10)
(C) एक तिहाई (1/3)
(D) दो तिहाई (2/3)
Correct Answer : A
Explanation :
राजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की तीन चौथाई (3/4) होगी।
राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में कब अस्तित्व में आया?
(A) 23 अप्रैल, 1994
(B) 23 अप्रैल, 1995
(C) 24 अप्रैल, 1994
(D) 24 अप्रैल, 1995
Correct Answer : A
Explanation :
1. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 89 राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद सेवा के गठन का प्रावधान करती है।
2. धारा 89 के संशोधन में कहा गया है कि "ग्राम विकास अधिकारी" की अभिव्यक्ति मौजूदा अभिव्यक्ति "ग्राम-स्तरीय कार्यकर्ता / ग्राम सेवक" के लिए प्रतिस्थापित की जाएगी।
3. पंचायती राज संस्थाओं में धारा 89 के ग्राम सेवकों का पद विद्यमान नहीं है और इसलिए मौजूदा प्रावधानों को हटा दिया जाता है।
4. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में 23 अप्रैल, 1994 अस्तित्व में आया था।
निम्नांकित मे से कौन राजस्थान के लोक सेवा आयोग के सचिव एवं अध्यक्ष दोनो रहे है?
(A) यतीन्द्रसिंह
(B) डी. डी. चौहान
(C) एन. के. बैरवा
(D) देवेन्द्रसिंह
Correct Answer : C