राजस्थान कला एवं संस्कृति सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
किशनगंज व शाहबाद में सहरिया जनजाति का कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 98
(B) 95
(C) 85
(D) 95.20
Correct Answer : A
Explanation :
1. सहरिया राजस्थान में सबसे पिछड़ी अनुसूचित जनजाति है।
2. बाराँ जिले के किशनगंज और शाहबाद तहसील में 98 फीसदी सहरिया आदिवासी रहते हैं।
'सुगन चिड़ी' को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?
(A) शीतला माता
(B) स्वांगिया माता
(C) नागणेची माता
(D) आयड़ माता
Correct Answer : B
Explanation :
स्वांगियां माता : राजस्थान के जनमानस में आस्था की प्रतीक लोकदेवियों, कुलदेवियों के उद्भवसूत्र पर यदि दृष्टि डाली जाये तो हम पायेंगे कि शक्ति की प्रतीक बहुत सी प्रसिद्ध देवियों का जन्म चारणकुल में हुआ है। चारणकुल में जन्मी प्रसिद्ध देवियों में आवड़, स्वांगियां, करणी माता आदि प्रमुख है। विभिन्न राजवंशों की गौरवगाथाओं के साथ इन देवियों की अनेक चमत्कारिक घटनाएँ इतिहास के पन्नों पर दर्ज है।
स्वांगिया माता कुलदेवी किस क्षेत्र की शासक थीं?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) बिकानेर
(D) बाड़मेर
Correct Answer : A
Explanation :
स्वांगियां माता : राजस्थान के जनमानस में आस्था की प्रतीक लोकदेवियों, कुलदेवियों के उद्भवसूत्र पर यदि दृष्टि डाली जाये तो हम पायेंगे कि शक्ति की प्रतीक बहुत सी प्रसिद्ध देवियों का जन्म चारणकुल में हुआ है। चारणकुल में जन्मी प्रसिद्ध देवियों में आवड़, स्वांगियां, करणी माता आदि प्रमुख है। विभिन्न राजवंशों की गौरवगाथाओं के साथ इन देवियों की अनेक चमत्कारिक घटनाएँ इतिहास के पन्नों पर दर्ज है।
जोधपुर के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया-
(A) प्रतिहारों द्वारा
(B) गुजरों द्वारा
(C) राजपूतों द्वारा
(D) जाटों द्वारा
Correct Answer : A
Explanation :
1. जोधपुर के पास ओसिया का मंदिर प्रतिहार द्वारा बनवाया गया था।
2. ओसिया के मंदिरों को दो समूहों में विभाजित किया गया है-पूर्वी और पश्चिमी।
3. पूर्वी समूह के बीच, सबसे प्रभावशाली तीन हरि-हर मंदिर हैं जो वास्तुकला की महा-मारु शैली में निर्मित हैं।
राजस्थान निवासी उस व्यक्ति का नाम बताइये जिसने 'इन्तकाल पुस्तक की रचना की-
(A) सुजानसिंह पारिक
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) शिव चरण सेन
(D) जयसिंह आशावत
Correct Answer : C
Explanation :
राजस्थान निवासी शिव चरण सेन जिसने इन्तकाल पुस्तक की रचना की थी।
चित्तौड़ दुर्ग में स्थित 'कीर्ति स्तम्भ' किसको समर्पित है?
(A) राणा सांगा
(B) राणा कुम्भा
(C) जैन तीर्थंकर आदिनाथ
(D) महावीर स्वामी
Correct Answer : C
Explanation :
1. चित्तौड़गढ़ दुर्ग भारत के राजस्थान राज्य में चित्तौड़गढ़ शहर में स्थित एक ऐतिहासिक किला है। यह भारत के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण किलों में से एक है, और इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
2. इन सब आकर्षणों के अलावा सबसे खास हैं यहां के दो पाषाणीय स्तंभ, जिन्हें कीर्ति स्तंभ और विजय स्तंभ कहा जाता है. ये दो स्तंभ, किले के और राजपूत वंश के गौरवशाली अतीत को दर्शाते हैं. अपनी खूबसूरती, स्थापत्य और ऊंचाई से ये दोनो स्तंभ पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते हैं।
'मांदल' किससे सम्बन्धित है?
(A) बरसात के बादल
(B) मादा शेरनी
(C) वाद्ययंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
Explanation :
मांदल’ एक वाद्ययंत्र है| यह एक भारतीय सितार है, जिसे आजकल मुखर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
नैणसी की ख्यात में गुहिलों की कितनी शाखाओं का उल्लेख किया है?
(A) बयालीस
(B) बीस
(C) चौबीस
(D) छत्तीस
Correct Answer : C
Explanation :
1. नैणसी की ख्यात में गुहिलों की 24 शाखाओं का उल्लेख किया गया है।
2. नैणसी की ख्यात एक राजस्थानी ऐतिहासिक ग्रंथ है, जिसे 17वीं शताब्दी में मुहणौत नैणसी ने लिखा था। यह ग्रंथ मेवाड़ के इतिहास पर एक महत्वपूर्ण स्रोत माना जाता है।
संत मावजी महाराज का सम्बन्ध किस स्थान से है?
(A) मानगढ़ धाम
(B) त्रिपुरा सुन्दरी
(C) बेणेश्वर धाम
(D) घोटिया आम्बा
Correct Answer : C
Explanation :
निष्कलंक भगवान के तौर पर पूजे जाने वाले बेणेश्वर धाम (त्रिवेणी संगम) के महंत मावजी महाराज की कलम से करीब 237 साल पहले की गई भविष्यवाणियां आज सही साबित हो रही हैं. वागड़ी भाषा में लिखी गई यह हस्तलिपियां आज भी साबला (डूंगरपुर) स्थित मावजी के जन्म स्थान (वर्तमान में मंदिर) में सहेजकर रखी गई हैं।
'बम नृत्य' कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) अलवर, भरतपुर
(B) जयपुर, अजमेर
(C) उदयपुर, सिरोही
(D) जैसलमेर, बाड़मेर ,अजमेर
Correct Answer : A
Explanation :
अलवर-भरतपुर में 'बम नृत्य' प्रसिद्ध है। यह भरतपुर और अलवर क्षेत्र में होली के अवसर पर केवल एक बड़े ढोल (बम-बम) की थाप पर पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है।