मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा
वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता हैं, कौन-सा है ?
(A) औपचारिक-संक्रियात्मक अवस्था
(B) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(C) संवेदी-प्रेरक अवस्था
(D) मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
Correct Answer : D
यह कथन किनका है “मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है”?
(A) क्रो व क्रो
(B) जेम्स
(C) बी एन झा
(D) स्किनर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस के अनुसार-मनोविज्ञान की सबसे संतोषजनक परिभाषा, मानव व्यवहार के विज्ञान के रूप में की जा सकती है?
(A) पिल्सबरी
(B) स्किनर
(C) क्रो व क्रो
(D) जेम्स
Correct Answer : A
कितने लक्षण संवेगों के स्वरूप के होते है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन आधुनिक मनोविज्ञान के जनक हैं?
(A) विलियम वुण्ड
(B) विलियम जेम्स
(C) प्लेटो
(D) अरस्तु
Correct Answer : B
यह कथन किसका है- “मनोविज्ञान अनुभव और व्यवहार का विज्ञान है।”?
(A) वुडवर्थ
(B) वाटसन
(C) अरस्तु
(D) स्किनर
Correct Answer : D