मनोविज्ञान प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा
मनोविज्ञान प्रयोगशाला भारत में प्रथम कहाँ पर स्थापित हुई थी?
(A) कलकत्ता विश्वविद्यालय में
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय में
(C) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
यह कथन किसका है “आधुनिक शिक्षा का संबंध व्यक्ति और समाज दोनो के कल्याण से है”?
(A) डमविल
(B) फ्रेंडसन
(C) युलिच
(D) रीबर्न
Correct Answer : B
“मनोविज्ञान को आत्मा का विज्ञान कहने वालों से संबंधित नहीं है” किसका कथन है?
(A) अरस्तु
(B) प्लेटो
(C) डेकार्टे
(D) विलियम जेम्स
Correct Answer : D
मनोविज्ञान के प्रकार्यवाद सम्प्रदाय का जनक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) विलियम वुण्ट
(B) विलियम जेम्स
(C) सिगमण्ड फ्रायड
(D) स्किनर
Correct Answer : B
कितने उद्देश्य “कली” ने शिक्षा मनोविज्ञान के बताए है?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10
Correct Answer : C
कहां पर विलियम वुंट ने वर्ष 1879 मे प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला स्थापित की थी?
(A) लिपजिंग जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) कोलकाता
Correct Answer : A