मिक्स सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु
निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?
(A) मेथैन
(B) ब्यूटेन
(C) प्रोपेन
(D) एथेन
Correct Answer : C
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Correct Answer : D
हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 25 दिसम्बर
(B) 25 फरवरी
(C) 25 जनवरी
(D) 25 नवम्बर
Correct Answer : C
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 28 अप्रैल
(D) 24 अप्रैल
Correct Answer : D
Explanation :
1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।
2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।
3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।
4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के
5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।
7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।
8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।
9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।
10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं
- बलवंत राय मेहता समिति (1957)
- अशोक मेहता समिति (1977)
- जी. वी. के राव समिति (1985)
- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)
आयोडीन के टिंचर (Tincture of Iodine) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके लिए होता है ?
(A) कैंसर के इलाज के रूप में
(B) स्टार्च की उपस्थिति के निर्धारण में
(C) एंटीसेप्टिक के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
पेटीएम ने किस नाम से अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ?
(A) पेटीएम डिजिटल कार्ड
(B) पेटीएम फर्स्ट कार्ड
(C) पेटीएम ग्रीन कार्ड
(D) पेटीएम पेमेंट बैंक
Correct Answer : B
फिलीपीन्स की मुद्रा क्या है?
(A) तुर्क
(B) रुपे
(C) पेसो
(D) डोंग
Correct Answer : C
Explanation :
फिलीपीन्स की मुद्रा पेसो है। इसे ₱ प्रतीक द्वारा दर्शाया जाता है। पेसो को 100 सेंटिमोस में विभाजित किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) वाशिंगटन डी.सी.
Correct Answer : D
Explanation :
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का मुख्यालय वॉशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। यह संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। IMF की स्थापना 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में हुई थी। इसका उद्देश्य वैश्विक मौद्रिक सहयोग को बढ़ावा देना, वित्तीय स्थिरता को सुरक्षित करना, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक बनाना, उच्च रोजगार और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देना और विश्व भर में दारिद्र्य को कम करना है।
निम्नलिखित में कौन मछलियों के काल (अवधि) के रूप में जाना जाता है?
(A) मेसोजोइक
(B) हिमकाल
(C) डेवोनियन
(D) इनमें से कोई नहीं।
Correct Answer : C
किस प्रसिद्ध यूनानी कवि का कहना था कि ‘खूब पियो-जाड़ों में शीत दूर करने के लिए और गर्मी में प्यास बुझाने के लिए’?
(A) अरस्तु
(B) सुकरात
(C) चार्वाक
(D) अल्कायस
Correct Answer : D