मिक्स सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु
स्वर्णिम चतुर्भुज का सम्बन्ध है ?
(A) रेल योजना
(B) जल प्रबन्धन
(C) सड़क योजना
(D) इनमे से कोई नहीं
Correct Answer : D
निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग है ?
(A) अबरक
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) लोहा-इस्पात
Correct Answer : C
अप्रैल थीसिस किसने तैयार की ?
(A) ट्राटस्की
(B) लेनिन
(C) मार्क्स
(D) स्टालिन
Correct Answer : B
किस प्रदेश में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था?
(A) पंजाब
(B) छोटा नागपुर
(C) तराय
(D) मणिपुर
Correct Answer : B
SpaceX के संस्थापक कौन है?
(A) मैक्स लेवचिन
(B) एलोन मस्क
(C) ल्यूक नोसेक
(D) पीटर थिएल
Correct Answer : B
चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपना अंतिम समय कंहा बिताया?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जैन
(C) पाटलिपुत्र
(D) श्रवणबेलगोला
Correct Answer : D
भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) चेन्नई
Correct Answer : B
भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
Correct Answer : D
किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) बाजार का आकर
(C) पूंजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D
शास्त्रीय नृत्य ओडिसी किस प्रदेश की उपज है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Correct Answer : B