Mental Ability Questions and Answers for SSC and Bank exam
ACCIDENT किसी भाषा में TNEDICCA से संबंधित है तो PASSENGER निम्न में से किससे संबंधित होगा?
(A) REGNSESAP
(B) RGENESSAP
(C) REGNESSAP
(D) REGMESSAP
Correct Answer : C
उस विकल्प का चयन करें जो रिक्त स्थान को भरेगा और दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा।
0 , 7, 26, 63,124, 215, 342, 511, 728,___
(A) 999
(B) 990
(C) 1001
(D) 1000
Correct Answer : A
(A) सीस्मोलॉजी
(B) शब्दावली
(C) कार्डियोलॉजी
(D) बालविज्ञान
Correct Answer : B
काव्या का जन्मदिन 4 जुलाई दिन मंगलवार को हैं यदि अनिका का जन्म 15 अगस्त को हुआ था, तो उसी वर्ष अनिका का जन्म दिन सप्ताह में किस दिन होगा ?
(A) शनिवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
Correct Answer : B
दो चचेरे भाईयों की वर्तमान आयु का योग 46 वर्ष है। आठ साल पहले,बड़े की आयु,छोटे की आयु से दोगुनी थी। बड़े चचेरे भाई की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 28 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 22 वर्ष
(D) 26 वर्ष
Correct Answer : A
यदि एक निश्चित कोड भाषा में, 'MIND' को 'KGLB'लिखा जाता है और 'ARGUE'को 'YPESC' लिखा जाता है तो उस कोड भाषा में 'DIAGRAM' को कैसे लिखा जायेगा?
(A) BGYEPYK
(B) BGYPYEK
(C) GLPEYKB
(D) LKBGYPK
Correct Answer : A
आज सोमवार है। 61 दिनों के बाद, कौनसा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) शनिवार
(C) मंगलवार
(D) गुरुवार
Correct Answer : B
इस प्रश्न में, चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और चौथा एक अलग है। विषम को चुनें?
(A) 65
(B) 17
(C) 197
(D) 35
Correct Answer : D
कुछ लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। P, बाएँ से 14 वे नम्बर पर बैठा है। और Q दाएं से सातवां है। यदि P और Q के बीच चार लड़के हैं, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
(A) 25
(B) 23
(C) 21
(D) 19
Correct Answer : A
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G व H नीचे दिये गये चित्रानुसार बैठे है । तथा वे बाहर की ओर मुहँ किये हुये है । यदि सभी व्यक्ति घड़ी के घूमने की दिशा में 2 स्थान बढ़ते है । तो वर्तमान दिशा से 2 स्थान बढ़ने के बाद H का मुख किस दिशा में होगा ?
(A) उत्तर
(B) उत्तर - पश्चिम
(C) उत्तर - पूर्व
(D) पूर्व
Correct Answer : C