Mental Ability Questions and Answers for SSC and Bank exam

यदि कूट भाषा में “EDITION” को “IDETNOI” लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में “MEDICAL” को कैसे लिखा जाएगा?
(A) DEMILAC
(B) LACIMED
(C) DIEMCAL
(D) CADILEM
Correct Answer : A
निम्नलिखित प्रश्न में दी गयी अक्षरों में लुप्त अक्षर ज्ञात कीजिये।
(A)
(B)
(C)
(D)
Correct Answer : D
एक शाम राजा ने सूर्य की ओर चलना—शुरू किया। थोड़ी दूर चलकर व अपनी दांई ओर घूमा और फिर अपनी दांई ओर घूमा। थोड़ी दूर चलकर वह फिर अपनी दांई ओर घूमा। उसका मुहँ किस दिशा में है?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) उत्तर
Correct Answer : A
यदि If L=+, M= - , N = ×, P=÷ है तो 5 N 5 P 5 L 5 M 5 =? का मान है।
(A) 5
(B) 0
(C) 10
(D) 15
Correct Answer : A
निर्देश: - दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को छांटिए ?
(A) Veranda
(B) Cabin
(C) Room
(D) Chamber
Correct Answer : A
एक चिड़ियाघर में मोर और हिरन है । जहाँ सिरों की संख्या 80 है और टाँगो की संख्या 200 है । तो चिड़ियाघर में मोरो की संख्या ज्ञात करें ?
(A) 60
(B) 20
(C) 50
(D) 30
Correct Answer : A
यदि “SIR” को “PSPIPR” लिखा जाता है तब को MAN कैसे लिखा जाएगा?
(A) PMANP
(B) PMPAPN
(C) NANP
(D) MPANP
Correct Answer : B
एक कक्षा में सफल हुए लड़को की सूची में राजन का 11वां स्थान है और नीचे की ओर से वह 31 वें स्थान पर है। तीन लड़को ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था। कक्षा में कुल कितने छात्र हैं?
(A) 32
(B) 42
(C) 45
(D) 46
Correct Answer : C
आपकी माता आपके पिता से 4 वर्ष छोटी हैं और आपके पिता आपसे 6 गुना बड़े है। यदि आपकी आयु 6 वर्ष है, तो आपकी माता की आयु क्या है?
(A) 36 वर्ष
(B) 34 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 32 वर्ष
Correct Answer : D
निम्नलिखित को सही क्रम में लिखिए—
1.धागा
2.पौधा
3.साड़ी
4.कपास
5.कपड़ा
(A) 2, 4, 5, 1, 3
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 2, 4, 3, 5, 1
(D) 2, 4, 5, 3, 1
Correct Answer : B