सामान्य विज्ञान (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) परीक्षा के लिए
Physics Question
Q.31 किसी बाँध की दीवार नींव (आधार) पर अधिक चौड़ी होती हैं, क्योंकि?
(A) दाब को सहन कर सकती हैं
(B) कम दाब को सहन कर सकती हैं
(C) ज्यादा दाब को सहन कर सकती हैं
(D) तेज गति को सहन कर सकती हैं
Ans . A
Passive Voice for Competitive Exams: passive-voice-questions-to-practice-for-competitive-exams-part-b
Q.32 न्यूटन का पहला गति नियम संकल्पना देता हैं?
(A) जड़त्व की
(B) गति
(C) ऊष्मा का
(D) ऊर्जा का
Ans . A
Q.33 फुहारा किस सिद्धांत पर काम करता हैं?
(A) कोशिका सिद्धांत पर
(B) बरनौली सिद्धांत पर
(C) न्यूटन के सिद्धांत पर
(D) हैगरो के सिद्धांत पर
Ans . B
Q.34 ऐनोमोमिटर क्या मापने के काम आता हैं?
(A) गति के वेग को
(B) उष्मा के वेग को
(C) पवन के वेग को
(D) ऊर्जा को
Ans . C
Q.35 बौल पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं?
(A) पृष्ठीय तनाव
(B) बाहरी तनाव
(C) आंतरिक तनाव
(D) घर्षण
Ans . A
Q.36 पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका कारण हैं?
(A) आंतरिक तनाव
(B) पृष्ठ तनाव
(C) घर्षण
(D) बाहरी तनाव
Ans . B
Q.37 तडित किसके द्वारा उत्पन्न होती हैं?
(A) विद्युत् विसर्जन
(B) कोणीय संवेग
(C) सवेग
(D) शक्ति के वेग से
Ans . A
Q.38 सबसे पहले गृह गति नियम का निरुँ किसने किया था?
(A) डेविड थोमसन
(B) जोंस कैपलर
(C) हॉकिन्स
(D) जॉन्सन
Ans . B
Q.39 वायुयान खड़े लूप में हवाई करतब दिखा सकता हैं?
(A) अभिकेन्द्र बल के कारण
(B) उष्मा वेग के कारण
(C) घर्षण बल के कारण
(D) विद्युत् बल के कारण
Ans . A
Q.40 रॉकेट की गति पर कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता हैं?
(A) संवेग का संरक्षण
(B) वेग का संरक्षण
(C) गति का संरक्षण
(D) अभिकेन्द्र
Ans . A