सामान्य विज्ञान (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) परीक्षा के लिए
General Science Quiz For SSC Exams
Q.21 रात में तारें क्यों चमकते हैं?
(A) अनेक अपवर्तन के कारण
(B) अनेक परावर्तन के कारण
(C) उष्मा के कारण
(D) ऊर्जा के कारण
Ans . A
Q.22 रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमानित स्तर हैं?
(A) 54 dB
(B) 45 dB
(C) 37 dB
(D) 39 dB
Ans . B
Indian History GK Questions: indian-history-gk-questions-with-answers-in-hindi
Q.23 सूर्य की उष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती हैं?
(A) तेज गति के द्वारा
(B) विकिरणों के द्वारा
(C) तरंगो के द्वारा
(D) कम गति के द्वारा
Ans . B
Q.24 वायुमंडल के उपरी भाग में ओजोन परत हमारी रक्षा किससे करती हैं?
(A) विकिरणों से
(B) पराबैंगनी किरणों से
(C) ज्वलन किरणों से
(D) हानिकारक किरणों से
Ans . B
Q.25 प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता हैं?
(A) 9 मिनट
(B) 8.3 मिनट
(C) 9.5 मिनट
(D) 8.5 मिनट
Ans . B
Q.26 एक सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी क्या हैं?
(A) 25 सेमी
(B) 35 सेमी
(C) 45 सेमी
(D) 20 सेमी
Ans . A
Q.27 लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठाता हैं?
(A) केशिकीय घटना
(B) ऊर्जा के कारण
(C) दबाव के कारण
(D) कोशिकीय घटना के कारण
Ans . A
Q.28 निकट दृष्टि दोष या मायोपिया को किस लेंस का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) कठोर लेंस
(D) सामान्य लेंस
Ans . B
Q.29 ‘मायोपिया’ का दूसरा नाम हैं?
(A) दूर दृष्टि
(B) समीप दृष्टि
(C) नेत्रिका
(D) नेत्र दोष
Ans . B
Q.30 वह कौनसा प्रकाशीय उपकरण हैं जिसके माध्यम से दूर की वस्तुओं को नजदीक से देखा जा सकता हैं?
(A) उत्तल लेंस
(B) दूरबीन
(C) अवतल लेंस
(D) नेत्रिका
Ans . B