Mathematical Aptitude - Maths Questions and Answers in Hindi
यदि $$ {x^{2(3a+1)}}={x^{3}}$$ है तो a का मान क्या होगा ?
(A) $$ {1\over 6}$$
(B) $$ {2\over 3}$$
(C) $$ {1\over 12}$$
(D) $$ {2\over 5}$$
Correct Answer : A
$$ {^3\sqrt {{4} {12\over {125}}}}$$ सरल कीजिये।
(A) 2
(B) 1
(C) $$ {1}{3\over5}$$
(D) $$ {2}{3\over5}$$
Correct Answer : C
फर्नीचर की तीन वस्तुओं की औसत कीमत 15,000 रूपये है. यदि उनकी कीमतों का अनुपात 3:5:7 है, तो सबसे सस्ती फर्नीचर की कीमत है—
(A) 9000 रूपये
(B) 15,000 रूपये
(C) 18,000 रूपये
(D) 21,000 रूपये
Correct Answer : A
एक परीक्षा में एक विधार्थी के औसत अंक 63 हैं, यदि उसने भूगोल में 20 और इतिहास में 2 अधिक अंक प्राप्त किए होते तो उसके औसत अंक 65 हो जाते. परीक्षा में कितने विषयों के प्रश्न पत्र थे?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
Correct Answer : B
प्रतीप ने कुछ धन लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया । कुछ समय बाद शीला ने प्रतीप से दुगना धन लगाकर साझा कर लिया । वर्ष के अन्त में लाभ इस प्रकार बाँटा गया कि प्रतीप के लाभ का 7 गुना शीला के लाभ का 6 गुना समान था तो शीला कितने माह बाद व्यापार में शामिल हुई ।
(A) 5 माह
(B) 7 माह
(C) 4 माह
(D) 9 माह
Correct Answer : A