Mathematical Aptitude - Maths Questions and Answers in Hindi
एक व्यक्ति नदी में 35 किमी. की दूरी को आने और जाने में 10 घंटा 30 मिनट लगाता है । वह पाता है कि जितने समय में वह धारा के साथ 5 कि.मी. तय करता है उतने ही समय में वह धारा के विरुद्ध 4 किमी. तय करता है । धारा की बहाव दर ज्ञात करें ।
(A) 1.33किमी/घंटा
(B) 1.5 किमी/घंटा
(C) 1 किमी/घंटा
(D) 0.75 किमी/घंटा
Correct Answer : D
$$ {6x}{y^{2}z},{8x^{2}{y^{3}z^{2},{12{x^{3}{y^{3}z^{3}}}}}}$$ का L.C.M ज्ञात कीजिए।
(A) 2xyz
(B) $$ {4x}{y^{2}z}$$
(C) $$ {3x}{y^{2}z}$$
(D) $$ {2x}{y^{2}z}$$
Correct Answer : D
306,204 और 136 का महत्तम समापवर्तक ज्ञात कीजिये।
(A) 17
(B) 51
(C) 68
(D) 34
Correct Answer : D
किसी त्रिभुज का क्षेत्रफल 24 वर्ग सेमी है यदि इसकी एक भुजा 4 सेमी है तो त्रिभुज की ऊँचाई कितनी होगी
(A) 15 सेमी
(B) 18 सेमी
(C) 24 सेमी
(D) 12 सेमी
Correct Answer : D
यदि किसी वर्ग की एक भुजा a है तो इसके विकर्ण पर बने वर्ग का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) $$ {\sqrt{2}a^{2}}$$
(B) $$ {{2}a^{2}}$$
(C) $$ {{5}a^{2}}$$
(D) $$ {a^{2}}$$
Correct Answer : B