List of Mathematical Series Questions for Practice
चंदू ने एक घड़ी अंकित मूल्य पर 20 प्रतिशत छुट पर खरीदी किन्तु उसे अंकित मूल्य पर बेचा। लाभ प्रतिशतता ज्ञात कीजिए।
(A) 25 %
(B) 20 %
(C) 18 %
(D) 30 %
Correct Answer : A
एक दुकानदार 15 कि.ग्रा चावल 29 रूपये प्रति किलो की दर तथा 25 किलो चावल को 20 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदता है। दोनों चावल की एक साथ मिलाकर मिश्रण को वह 27 रूपये प्रति किलो की दर से बेचता है तो उसका लाभ ज्ञात करो?
(A) Rs. 150
(B) Rs. 155
(C) Rs.145
(D) Rs. 140
Correct Answer : C
ग्लिसरीन के 50 लीटर के एक नमूने में 20 % मिलावट पाया जाता है, तो मिलावट को 5 % करने के लिए नमूने में कितनी मात्रा में ग्लिसरीन और मिलाना पड़ेगा ?
(A) 155 litres
(B) 149 litres
(C) 150 litres
(D) 150.4 litres
Correct Answer : C
एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 9 वर्षो में स्वयं की तिगुनी हो जाती है। यह धनराशि कितने वर्षों में स्वयं का 243 गुना हो जाएगी?
(A) 27 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 45 वर्ष
(D) 54 वर्ष
Correct Answer : C
1200 रूपये की एक राशि पर 10 प्रतिशत वार्षिक दर से 1 वर्ष में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर क्या है। यदि ब्याज अर्धवार्षिक रूप से चक्रवृद्धित है?
(A) 5 रूपये
(B) 6 रूपये
(C) 3 रूपये
(D) 9 रूपये
Correct Answer : C