List of Mathematical Series Questions for Practice
एक गाँव की जनसंख्या 9600 थी। एक वर्ष में पुरूषों की जनसंख्या में 8 % और महिलाओं की जनंसख्या में 5 % की वृद्धि हुई तो जनसंख्या 10,272 हो जाती है तो बताइये वृद्धि से पहले गाँव में पुरुषों की संख्या कितनी थी?
(A) 4200
(B) 4410
(C) 6400
(D) 6048
Correct Answer : C
एक व्यक्ति अपना वाहन 36 किमी/घंटा की दर से चलाता है परंतु प्रत्येक 14 किमी पर पुर्जों को बदलने के लिए 12 मिनट के लिए रूकता है। 90 किमी की दूरी की यात्रा करने के लिए कितना समय लगेगा?
(A) 6 घंटे 12 मिनट
(B) 2 घंटे 30 मिनट
(C) 3 घंटे42 मिनट
(D) 5 घंटे 32 मिनट
Correct Answer : C
एक दरोगा एक चोर के पीछे भागता है । यदि चोर 10 कदम चलता है तो दरोगा 8 कदम चलता है और दरोगा के 5 कदम चोर के 7 कदम के बराबर हैं, तो उनकी चालों का अनुपात ज्ञात करें ?
(A) 28 : 25
(B) 56 : 25
(C) 25 : 28
(D) 25 : 26
Correct Answer : A
दो ट्रेन जिनकी लंबाई क्रमश: 100 मीटर और 80 मीटर है एक दूसरे से समानांतर एक ही दिशा में चलते हुए तेज गति वाली ट्रेन, धीमी गति वाली ट्रेन को 18 सेकंड में पार करती है। लेकिन जब वे एक दूसरे के विपरित दिशाओं में चलती है तो वे एक दूसरे को 9 सेकंड में पार कर जाती है । तो प्रत्येक ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए।
(A) 20 m/sec, 15 m/sec
(B) 5 m/sec, 15 m/sec
(C) 20 m/sec, 25 m/sec
(D) 30 m/sec, 15 m/sec
Correct Answer : B
450 मीटर लंबी ट्रेन 36 सेकंड में 650 मीटर लंबा एक पुल पार करती है। ट्रेन की गति (किमी / घंटा में) क्या है?
(A) 125
(B) 150
(C) 110
(D) 95
Correct Answer : C