Latest and Important Current Affairs Questions 2021 - January 24
हाल ही में, किस भारतीय गणितज्ञ को वर्ष 2021 का ‘माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कार’ मिला है?
(A) अजीत चन्द्रपाल
(B) रणजीत सिंघल
(C) देवपाल माथुर
(D) निखिल श्रीवास्तव
Correct Answer : D
किस राज्य सरकार ने घोषणा की कि वह प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए एक विरासत परियोजना शुरू करेगी?
(A) झारखंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
Correct Answer : D
NITI Aayog's India Innovation Index 2021 में कौन सा राज्य / केंद्र शासित प्रदेश शीर्ष पर उभरा है?
(A) कश्मीर
(B) जम्मू
(C) चंडीगढ़
(D) दिल्ली
Correct Answer : D
पावर ग्रिड ने किस क्षेत्र के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी में सुधार हो सके?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
Correct Answer : D
ग्लोबल फायरपावर नेशन इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 3rd
(B) 4th
(C) 1st
(D) 9th
Correct Answer : B
केंद्र ने हाल ही में 850 मेगावॉट (MW) रेटल जलविद्युत परियोजना को किस राज्य में मंजूरी दी है?
(A) ओडिशा
(B) त्रिपुरा
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) लद्दाख
Correct Answer : C
किस राज्य ने ड्रैगन फल को 'कमलम' नाम दिया है?
(A) असम
(B) गुजरात
(C) त्रिपुरा
(D) गोवा
Correct Answer : B