Latest and Important Current Affairs Questions 2021 - January 24
मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने _____________ द्वारा लिखित “Making of a General-A Himalayan Echo” पुस्तक का विमोचन किया है।
(A) एन सी मारवाह
(B) सैयद अता हसनैन
(C) कोनसम हिमालय सिंह
(D) ओम प्रकाश
Correct Answer : C
वेद मेहता, जिनका हाल ही में निधन हो गया, एक प्रसिद्ध _______ है।
(A) उद्योगपति
(B) निदेशक
(C) वैज्ञानिक
(D) लेखक
Correct Answer : D
RBI ने वसंतदादा नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया। यह बैंक किस राज्य में स्थित है?
(A) गोवा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : D
"द पॉपुलेशन मिथ: इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) नवीन चावला
(B) अचल कुमार ज्योति
(C) एस वाई कुरैशी
(D) नसीम जैदी
Correct Answer : C
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत का रैंक क्या है?
(A) 80
(B) 87
(C) 8288
(D) 85
Correct Answer : D
कौन व्यक्ति हाल ही में, टीसी सुशील कुमार की जगह LIC के नए प्रबंध निदेशक बने है?
(A) दीपक शाह
(B) जयराम ओसवाल
(C) सिद्धार्थ मोहंती
(D) रमण शर्मा
Correct Answer : C
हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘नरेंद्र चंचल’ का निधन हुआ है, वह थे?
(A) गायक
(B) लेखक
(C) अभिनेता
(D) कवि
Correct Answer : A