नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 23
लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, अगर हमें ज्ञात हो जाए कि जीके के कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं, तो परीक्षा के लिए तैयारी आसान हो जाती है। यहां हम बात कर रहे हैं जीके विषय कि जों लगभग सभी कॉम्पटिशन एग्जाम में शामिल रहता हैं। वहीं, यह विषय छात्रों को काफी कठिन भी लगता हैं। इसके अलावा कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो जनरल नॉलेज को सबसे स्कोरिंग विषय मानते हैं, और ऐसे छात्रों के सबसे ज्यादा नंबर जीके में ही आतेहैं।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (दिसंबर 23) प्रदान करते हैं, जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जीके विषय में पूछे जाने सवालों को हल करने की अच्छी समझ बना सकें।
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test and Monthly Current Affair.
नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020
Q : हाल ही में, किसने वर्ष 2020 का BBC Sports Personality Of The Year पुरस्कार जीता है?
(A) स्टुअर्ट ब्रॉड
(B) विराट कोहली
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) पेटे सम्प्रास
Correct Answer : C
किस देश के प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे?
(A) जापान
(B) चीन
(C) ब्रिटेन
(D) नेपाल
Correct Answer : C
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
(A) इंटरसेप्टर सी-454
(B) आईएनएस विक्रांत
(C) आईएनएस अरिहंत
(D) आईएनएस कलवरी
Correct Answer : A
गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है?
(A) राज बब्बर
(B) शत्रुघन सिन्हा
(C) सनी देओल
(D) परेश रावल
Correct Answer : C
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है?
(A) तेलंगाना
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
Correct Answer : A
हाल ही में, कौन अंतरिक्ष में सबसे लंबी अवधि तक रहने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनीं है?
(A) एलीना जेम्स
(B) कीर्ति अग्रवाल
(C) क्रिस्टीना कोच
(D) मूसी क्लार्क
Correct Answer : C
हाल ही में अमेरिका ने किस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) रूस
(D) नेपाल
Correct Answer : A