नवीनतम एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 23
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित निम्न में से किस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है?
(A) पृथ्वी 3
(B) पृथ्वी-2
(C) प्रहार
(D) अग्नि-4
Correct Answer : B
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत निम्न में से कितने स्थान पर पहुंच गया है?
(A) 131
(B) 140
(C) 125
(D) 101
Correct Answer : A
किस देश के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल के उम्र में निधन हो गया?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) वेस्टइंडीज
(D) न्यूजीलैंड
Correct Answer : B
भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?
(A) पुष्यमित्र
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) समुद्रगुप्त
(D) कनिष्क
Correct Answer : C
साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले निम्न में से किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) द ग्रेट खली
(B) श्रीपति खांचनाले
(C) सुशील कुमार
(D) टाइगर जीत सिंह
Correct Answer : B
विजय दिवस (Vijay Diwas) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 जनवरी
(B) 12 मार्च
(C) 18 अप्रैल
(D) 16 दिसंबर
Correct Answer : D
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : C