भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारतीय अर्थव्यवस्था में 'शिथिल काल' है—
(A) मार्च—अप्रैल
(B) सितम्बर—दिसम्बर
(C) जनवरी—जून
(D) फरवरी—अप्रैल
Correct Answer : C
जैविक खाद उत्पादन का राष्ट्रीय केन्द्र कहाँ पर है?
(A) हैदराबाद
(B) गाजियाबाद
(C) नेल्लौर
(D) देहरादून
Correct Answer : B
बिक्री बढ़ाने के उदेश्य से दी जाने वाली छुट को कहते है—
(A) व्यापारिक छुट
(B) नगद छुट
(C) प्राप्त छुट
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
तीसा की भयानक आर्थिक मंदी से उबारने के लिए किसने सुझाव दिया था ?
(A) प्रो. केन्स
(B) माल्थस
(C) अमर्त्य सेन
(D) दादा भाई नौरोजी
Correct Answer : A
उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है ?
(A) सहज
(B) वैज्ञानिक
(C) व्यवहारिक
(D) उपयुक्त तीनों
Correct Answer : D
निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्य गरीबी के कुचक्र का शिकार है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
Correct Answer : A
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत गर्भवती माताओं को कितना मातृत्व लाभ दिया जाएगा?
(A) Rs. 5000/वर्ष
(B) Rs.3000/वर्ष
(C) Rs.6000/वर्ष
(D) Rs.4000/वर्ष
Correct Answer : C
आरबीआई द्वारा निम्नलिखित को सीधे नियंत्रित नहीं किया जाता है?
(A) बैंक दर
(B) रेपो रेट
(C) बेस रेट
(D) नकद आरक्षित अनुपात
Correct Answer : C
भारत में चौदह प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण ' किस वर्ष में किया गया था
(A) 1967
(B) 1968
(C) 1969
(D) 1971
Correct Answer : C
देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है—
(A) एक हेक्टेयर से कम
(B) एक से दो हेक्टेयर
(C) दो से तीन हेक्टेयर
(D) तीन से चार हेक्टेयर
Correct Answer : B
अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो कृपया रेटिंग दें, शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर करें और नीचे कमेंट करें।