भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
पूंजीवादी अर्थव्यवस्था की मूल विशेषता है-
(A) एकाधिकार की अनुपस्थिति
(B) प्राथमिक उद्योगों में बड़े पैमाने पर उत्पादन
(C) पूर्ण रोजगार
(D) उत्पादन के साधनों का निजी स्वामित्व
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन सा कर प्रत्यक्ष कर नहीं है?
(A) बिक्री कर
(B) एस्टेट ड्यूटी
(C) उपहार कर
(D) स्वास्थ्य कर
Correct Answer : A
UNDP संबधित है।
(A) मानव विकास सूचकांक
(B) स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग इंडेक्स
(C) मूल्य स्तर की सूचकांक संख्या
(D) भौतिक गुणवत्ता सूचकांक
Correct Answer : A
राजकोषीय नीति से तात्पर्य
(A) विदेश से सरकारी उधार
(B) राज्यों के साथ केंद्र सरकार द्वारा अपने राजस्व को साझा करना
(C) आरबीआई द्वारा प्रतिभूतियों की बिक्री और खरीद
(D) सरकारी कर, व्यय और उधार
Correct Answer : D
निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?
(A) आसाम
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
Correct Answer : A
भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) बिहार
(D) गुजरात
Correct Answer : A