भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
भारत में रेपो दर कौन तय करता है?
(A) भारत सरकार
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
Explanation :
रेपो दर वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक देश में वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है। यह वह दर है जिस पर भारत के वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के साथ अपना अतिरिक्त पैसा आमतौर पर अल्पावधि के लिए पार्क करते हैं।
निम्नलिखित में से किसने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश जीवन बीमा के लिए नहीं की है?
(A) CRISIL
(B) SEBI
(C) RBI
(D) IRDA
Correct Answer : C
प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है ?
(A) देश के क्षेत्रफल से
(B) देश की कुल जनसंख्या से
(C) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद को सर्वाधिक योगदान देता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) द्वितीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?
(A) मार्शल
(B) हैन्सन
(C) क्राउथर
(D) क्रोउमर
Correct Answer : D
'ग्रेशम का नियम' निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) मुद्रा के प्रचलन
(B) आपूर्ति एवं माँग
(C) घाटे की अर्थव्यवस्था
(D) मुद्रा के प्रचलन
Correct Answer : D