भारतीय अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न
भारत में फसलों के सकल क्षेत्रफल में से खाद्यान्नों का क्षेत्रफल है ?
(A) 60-65%
(B) more than 70%
(C) more than 50%
(D) 58%
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(B) टाटा समूह
(C) भारतीय रेलवे
(D) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
Correct Answer : C
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख को कहा जाता है:
(A) सेकेट्री
(B) अध्यक्ष
(C) गवर्नर
(D) फील्ड मार्शल
Correct Answer : C
Explanation :
श्री शक्तिकांत दास, आईएएस सेवानिवृत्त, पूर्व सचिव, राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने 12 दिसंबर, 2018 से प्रभावी भारतीय रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला।
निर्यात और आयात का प्रमुख मार्ग है:
(A) सड़कें
(B) रेलवे
(C) हवाई अड्डे
(D) बंदरगाह
Correct Answer : D
भारत सबसे बड़ा निर्यातक है
(A) ग्रेनाइट
(B) कपड़ा
(C) खिलौने
(D) सॉफ्टवेयर
Correct Answer : B
SEZ का फुल फार्म है—
(A) विशेष निर्यात क्षेत्र
(B) विशेष आर्थिक क्षेत्र
(C) विशेष छूट क्षेत्र
(D) अलग निर्यात क्षेत्र
Correct Answer : B
भारत में दुग्ध क्रांति के लिए उत्तरदायी व्यक्ति है :
(A) डॉ कुरियन
(B) डॉ पांडियन
(C) डॉ माधवन
(D) डॉ पंतो
Correct Answer : A
विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3td
(D) 4th
Correct Answer : A
इन्द्रधनुषीय क्रांति का संबंध है ?
(A) नीली क्रान्ति से
(B) हरित क्रान्ति से
(C) श्वेत क्रान्ति से
(D) इनमें से सभी
Correct Answer : D
भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
Correct Answer : A