भारतीय अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान प्रश्न
देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?
(A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
(B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(C) राष्ट्रीय आय समिति
(D) दादाभाई नौरोजी
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसको ”भारत के राजनीतिक असंतोष” का जनक कहा गया?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) सरदार भगत सिंह
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
Correct Answer : B
आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी ?
(A) योजना आयोग
(B) उद्योग मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) वित्त मंत्रालय
Correct Answer : B
‘एल. के. झा समिति’ ने किस कर का सुझाव दिया था?
(A) D. M.A.T.
(B) V.A.T.
(C) M.O.D.V.A.T.
(D) M.A.N.V.A.T.
Correct Answer : D
किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ?
(A) 1999
(B) 1995
(C) 2001
(D) 2003
Correct Answer : D
वाणिज्यिक पत्रिका वाणिज्य का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) न्यूयॉर्क
(D) मुम्बई
Correct Answer : D
औद्योगिक रुग्णता से सम्बन्धित समिति है ?
(A) गोस्वामी समिति
(B) तिवारी समिति
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी ?
(A) 1987-92
(B) 1986-91
(C) 1985-90
(D) none of these
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ?
(A) 4th
(B) 5th
(C) 7th
(D) 8th
Correct Answer : D
पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है ?
(A) योजना आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राष्ट्रीय विकास परिषद
(D) केन्द्रीय कैबिनेट
Correct Answer : C