Indian Constitution GK Questions in Hindi

Indian Constitution in Hindi
Q.25 पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?
(A) 50%
(B) 47%
(C) 33%
(D) 37%
Ans . C
Q.26 भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?
(A) संसद को
(B) लोक सभा को
(C) जनता को
(D) राष्ट्रपति को
Ans . B
Q.24 उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?
(A) सर्वोच्च न्यायालय
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) मुख्यमंत्री
Ans . C
Q.28 भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?
(A) अनिवार्य
(B) ऐच्छिक
(C) स्थायी
(D) पसन्द
Ans . A
Q.26 निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?
(A) सत्ता
(B) जनता
(C) भू-भाग
(D) शासन
Ans . A
Q.30 धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?
(A) धर्म विरोधी राष्ट्र
(B) धर्म विरहित राष्ट्र
(C) अधार्मिक राष्ट्र
(D) धार्मिक राष्ट्र
Ans . B
Q.31 आधुनिक समय में विधि का एक मात्र साधन है ?
(A) प्रथा
(B) विधानमंडल
(C) धर्म
(D) शासन
Ans . D
Q.32 समाजिक समता से क्या अभिप्राय है ?
(A) कानून के सामने सब समान हैं
(B) समाज में सब समान है
(C) समाज में कोई मतभेद न हो
(D) समाज में भेदभाव न हो
Ans . D
यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न हिंदी में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।