Indian Constitution GK Questions in Hindi
Indian Constitution GK Questions in Hindi
Q.17 भारत में मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोक सभा
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) राज्य सभा
Ans . A
Q.18 भारतीय संविधान द्वारा मौलिक अधिकार दिए गए हैं ?
(A) भारत के वयस्क नागरिकों को
(B) समस्त देशवासियों को
(C) केन्द्रीय सरकार को
(D) राज्य सरकारों को
Ans . B
Q.19 राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) फजल अली
(B) सरदार पटेल
(C) गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans . A
Q.20 15 वीं लोक सभा में अनुसूचित जाती के उम्मीदवारों के लिए कितने स्थान आरक्षित हैं ?
(A) 80
(B) 77
(C) 41
(D) 84
Ans . D
Q.21 संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोक सभा अध्यक्ष
(D) मुख्यमंत्री
Ans . C
Q.22 भारत गणतंत्र कब बना ?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 नवम्बर 1949
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 15 अगस्त 1952
Ans . A
Q.23 भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?
(A) 1971
(B) 1977
(C) 1976
(D) 1985
Ans . C
Q.24 कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?
(A) धारा 23
(B) धारा 17
(C) धारा 29/2
(D) धारा 330 व 332
Ans . D
यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न हिंदी में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।