अनुपात और समानुपात महत्वपूर्ण प्रश्न
गणित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय हैं। गणित विषय में पूछे जाने वाले अनुपात और समानुपात तथा आयु (उम्र) से संबंधित प्रश्नों को समझने के लिये हमें अधिक परिश्रम की आवश्यकता होती हैं। इसलिये युवाओं को इन प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ना जरुरी होता हैं।
यहाँ हमारे द्वारा प्रदान किये गये महत्वपूर्ण अनुपात और समानुपात के प्रश्न आपको एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में सफलता पाने के हेतु मददगार होगें। क्योंकि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। यहां हर प्रकार की परीक्षाओं से सम्बन्धित गणित के सभी प्रश्न दिए गए है| छात्र इन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं यदि वे अनुपात और अनुपात के फॉर्मूले जानते हैं कि इन प्रश्नों में सूत्रों का उपयोग कैसे करें।
अनुपात और समानुपात से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q : यदि 2A=3B=4C, है तो A:B:C होगा-
(A) 2:3:4
(B) 4:3:2
(C) 6:4:3
(D) 3:4:6
Correct Answer : C
(A) 8:9:16
(B) 8:9:12
(C) 8:9:24
(D) 4:9:16
Correct Answer : C
(A) 60
(B) 120
(C) 150
(D) 180
Correct Answer : B
(A) 2:3
(B) 1:2
(C) 3:2
(D) 2:1
Correct Answer : C
(A) 15:16
(B) 15:8
(C) 9:15
(D) 8:17
Correct Answer : B
(A) 27
(B) 24
(C) 21
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Correct Answer : C
(A) 26:25
(B) 21:17
(C) 18:13
(D) 5:4
Correct Answer : A