अनुपात और समानुपात महत्वपूर्ण प्रश्न
एक व्यक्ति ₹380 में कुछ चावल व गेहूँ खरीदता है । चावल व गेहूँ के वजन का अनुपात 4 : 3 है और उनकी कीमत का अनुपात 5 : 6 है , तो चावल को कितने में खरीदा गया ?
(A) ₹ 380
(B) ₹ 300
(C) ₹ 200
(D) ₹ 180
Correct Answer : C
840 रूपये को A, B C, और D के बीच इस तरह से विभाजित किया गया है कि A और B , B और C, C और D के शेयरों के साथ 2:3, 4:5, 6:7 के अनुपात में है तो A का हिस्सा होगा।
(A) Rs. 1280
(B) Rs. 1320
(C) Rs. 8210
(D) Rs. 8400
Correct Answer : A
यदि A की आय, B की आय से 10% अधिक है तथा B की आय, C की आय से 20% कम है, तो क्रमशः A, B और C की आय का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 11 : 10 : 8
(B) 22 : 20 : 25
(C) 10 : 9 : 7
(D) 22 : 18 : 25
Correct Answer : B
शोधकर्ता विभाग के प्रत्येक 200 रूपये खर्च पर बिक्री विभाग 20 रूपये का खर्च करता है । बिक्री विभाग के प्रत्येक 400 रूपये के खर्च पर विज्ञापन विभाग 150 रूपये खर्च करता है तो शोधकर्ता विभाग द्वारा खर्च राशि का बिक्री विभाग के द्वारा खर्च राशि का विज्ञापन विभाग के द्वारा खर्च राशि के तीनों का अनुपात को कैसे व्यक्त किया जाएगा ?
(A) 40 : 8 : 3
(B) 80 : 8 : 3
(C) 20 : 4 : 0.1
(D) 2 : 1 : 5
Correct Answer : B
यदि P की वर्तमान आयु 15 वर्ष है और 6 वर्षों के बाद Q की आयु 26 वर्ष होगी , तब उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्या है ?
(A) 4 : 1
(B) 3 : 4
(C) 2 : 1
(D) 2 : 3
Correct Answer : B
अनुपात 75 : 125 का सरलतम रूप क्या है ?
(A) 3 : 5
(B) 5 : 3
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2
Correct Answer : A
दो संख्याओं का योगफल तथा गुनफल क्रमश : 11 तथा 18 है । उनके व्युत्क्रमों का योगफल क्या है ?
(A) $$ 2\over 11 $$
(B) $$ 11\over 2 $$
(C) $$ 18\over 11 $$
(D) $$ 11\over 18 $$
Correct Answer : D