महत्वपूर्ण राजनीतिक जीके प्रश्न और उत्तर
भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?
(A) लोकसभा अध्यक्ष
(B) भारत का महान्यायवादी
(C) उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश
(D) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
Correct Answer : C
निम्नांकित में से कौन सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियाँ हैं ?
(A ) प्राक्कलन समिति
( B ) लोक लेखा समिति
( C ) लोक उपक्रम समिति
( D ) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
कूट :
(A) ( A ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( D )
(C) ( A ) , ( B ) और ( C )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
Correct Answer : C
निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति ( 1976 ) के सदस्य रहे हैं ?
( A ) ए . आर . अन्तुले
( B ) एस.एस. रे
( C ) हरिदेव जोशी
( D ) सी . एम . स्टीफन
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
कूट :
(A) ( A ) , ( B ) , ( C ) और ( D )
(B) ( A ) , ( B ) और ( C )
(C) ( A ) , ( B ) और ( D )
(D) ( B ) , ( C ) और ( D )
Correct Answer : C
निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / कौन से सत्य है/हैं
(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B)1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल (A)
(B) केवल (B)
(C) ना तो (A) ना ही (B)
(D) (A) और (B) दोनों
Correct Answer : D
______ राज्यों में लोक शिकायत और भ्रष्टाचार शिकायतों पर कार्यवाई करता है
(A) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
(B) लोकपाल
(C) लोकायुक्त
(D) प्रशासनिक प्राधिकरण
Correct Answer : C
भारत सरकार ने ______ की अध्यक्षता में "राज्य पुनर्गठन आयोग, 1955" का गठन किया गया |
(A) एच.एन.कुंजरू
(B) एन.माधव राव
(C) एस. फैजल अली
(D) के एम पानीक्कर
Correct Answer : C
“सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता; अस्पतालों और दवाइयों” __________ में एक प्रविष्टि है।
(A) राज्य सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) संघ सूची
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer : A
'होम रूल लीग' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) पी.एस. मेहता
(C) एस.एन. बनर्जी
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
Correct Answer : A
'चुनावी बांड' योजना की वैध अवधि क्या है?
(A) 10 दिन
(B) 30 दिन
(C) 20 दिन
(D) 12 दिन
(E) 15 दिन
Correct Answer : E