महत्वपूर्ण राजनीतिक जीके प्रश्न और उत्तर
भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ जाकिर हुसैन
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Correct Answer : B
भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
(A) 3
(B) 13
(C) 19
(D) 12
Correct Answer : D
लाभ के पद का निर्णय कौन करेगा ?
(A) संघीय संसद
(B) राष्ट्रपति एवं राज्यपाल
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) संघ लोक सेवा आयोग
Correct Answer : B
अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है ?
(A) प्रशासनिक
(B) न्यायी
(C) विधायी
(D) वैयक्तिक
Correct Answer : C
राष्ट्रपति का रिक्त स्थान भर लिया जाना चाहिए ?
(A) 30 माह
(B) 6 माह
(C) 9 माह
(D) 8 माह
Correct Answer : B
लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभाध्यक्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है ?
(A) किसी भी सदन में
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) none of these
Correct Answer : B
एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है ?
(A) कई बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) केवल एकबार
Correct Answer : A
भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी वीटो शक्ति होती है ?
(A) निलम्बित निषेध
(B) पूर्ण निषेध
(C) पॉकेट
(D) All these
Correct Answer : B
अस्थायी संसद भारत में कब तक अस्तित्व में रही ?
(A) 11 जनवरी 1950
(B) 31st दिसंबर 1950
(C) 19 सितम्बर 1951
(D) 17 अप्रैल 1952
Correct Answer : D