महत्तवपूर्ण जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है?
(A) वसा से
(B) कार्बोहाइड्रेट्स से
(C) प्रोटीन से
(D) विटामिन से
Correct Answer : C
हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) बॉडी फैट
(B) ब्लड शुगर
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
सूक्ष्म जीवाणु को किसके द्वारा देखा जा सकता है?
(A) खाली आँख द्वारा
(B) कमपाउंड खुर्दबीन द्वारा
(C) हैंड लेंस द्वारा
(D) इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
Correct Answer : B
निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नही है?
(A) गन्ना का
(B) अदरक
(C) आलू
(D) शकरकंद
Correct Answer : D
Explanation :
ब्रायोफाइट्स। ब्रायोफाइट्स में कोई जड़, पत्तियां या तना नहीं होता। मॉस और लिवरवॉर्ट्स इसी समूह से संबंधित हैं। वे फूल रहित पौधे हैं जो गुच्छों में उगते हैं।
कृत्रिम प्रकाश?
(A) पर्णहरित नष्ट कर सकता है
(B) प्रकाश-संश्लेषण का कारण हो सकता है
(C) पर्णहरित का संश्लेषण कर सकता है
(D) प्रकाश-संश्लेषण का कारण नही हो सकता है
Correct Answer : B
आर्थ्रोपोड़ा जंतुओं में हल्का नीला रुधिर किसके कारण हो सकता है?
(A) हीमोसायनिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) हीमिन
(D) पोरफाइरिन
Correct Answer : A