महत्तवपूर्ण जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
मरुस्थलीय पौधों की जड़े लम्बी होती है, क्योंकि?
(A) भूमि का उच्च तापमान जड़ों को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(B) जड़े पानी की तलाश में लम्बी होती है
(C) भूमि में पानी नही होता| अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है, जिससे वह लम्बी हो जाती है
(D) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढती है
Correct Answer : B
Explanation :
रेगिस्तान एक स्थलीय आवास है जो बहुत शुष्क है और जहाँ सालाना बहुत कम वर्षा होती है। रेगिस्तानी पौधों की जड़ें ज़मीन की सतह के नीचे पानी को सोखने के लिए गहरी और लंबी होती हैं।
प्याज के छिलके उतारने पर आंसू आते है, क्योंकि प्याज निष्कासित करते है?
(A) सल्फोनिक अम्ल
(B) स्लफेनिक अम्ल
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) कार्बोलिक अम्ल
Correct Answer : B
हार्मोन्स, विकर से भिन्न है, क्योंकि?
(A) हार्मोन्स केवल जंतुओं में पाये जाते है
(B) हार्मोन्स केवल पौधों में पाये जाते है
(C) हार्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में प्रयुक्त नही होते
(D) हार्मोन्स उपापचयी क्रियाओं में पूर्णतया प्रयुक्त हो जाते है
Correct Answer : D
ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ?
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है
Correct Answer : A
पेनिसिलीन का आविष्कार किसने किया ?
(A) इयान फ्लेमिंग
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(C) स्टीफन हॉकिंग
(D) अलेक्जेंडर
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किस वाइरस की खोज हुई थी ?
(A) पोलियो
(B) एच.टी.एल.वी.
(C) टी.एम.वी.
(D) एच.आई.वी.
Correct Answer : C