प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऊँचाई और दूरी के प्रश्न
किसी टावर के निम्न बिंदु से a तथा b दूरी पर स्थित बिंदु P तथा Q से टावर के उच्च बिन्दु के उन्नयन कोण एक - दूसरे के पूरक हैं । टावर की ऊँचाई ज्ञात करें?
(A) $$ab$$
(B) $$a^2b^2$$
(C) $$\sqrt{ab}\ $$
(D) $$\sqrt{a^2b}\ $$
Correct Answer : C
एक मीनार, मैदान से ऊपर स्थित बिंदु P से टूट गया है । मीनार का ऊपरी सिरा बिंदु Q पर मैदान के साथ 60 ° का कोण बनाता है । बिंदु Q के विपरीत दिशा में स्थित बिंदु R से बिंदु P का उन्नयन कोण 30° है । यदि QR = 180 मीटर है तो मीनार की कुल ऊँचाई (मीटर में) कितनी है ?
(A) 45(√3+1)
(B) 45(√3+2)
(C) 90
(D) 45√3
Correct Answer : B
एक ध्वजदंड पर लगे झंडे का 30 मीटर से उपरी सिरा और निचले सिरा का उन्नयन कोण क्रमश : 45 ° और 30 ° है । तो झंडे की ऊँचाई क्या होगा ( √3 = 1.732 )
(A) 14.32 m
(B) 12.68 m
(C) 12 √3 m
(D) 15 m
Correct Answer : B
किसी विषमबाहु त्रिभुजाकार पार्क ∆ABC के तीनों बिंदुओं से पार्क के मध्य स्थित खंभे का उन्नयन कोण समान है । तब खंभे के पाद का बिंदु ज्ञात करें ?
(A) अन्त केन्द्र
(B) लम्बकेन्द्र
(C) केन्द्रक
(D) परिकेन्द्र
Correct Answer : D
दो खंभों के बीच की दूरी 120 मी. है । एक खंभे की ऊंचाई दूसरे से तीगुणी है । दोनों खंभों के आधार बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा के मध्य बिन्दु से उनके शीर्षों के उन्नयन कोण एक-दूसरे के पूरक हैं । बड़े खंभे की ऊंचाई (मी. में) बताएँ । (प्रयोग करें : √3 = 1.732)
(A) 69.28
(B) 103.92
(C) 34.64
(D) 51.96
Correct Answer : B
एक टॉवर की छाया, जब सूर्य का उन्नतांश पर 45 ° हो 10 मी. अधिक हो जाती है उसी टॉवर की छाया से जब उन्नतांश 60 ° होता है । टॉवर की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 10(√3-1) m
(B) 10(√3+1) m
(C) 5(√3-1) m
(D) 5(3+√3) m
Correct Answer : D
किसी खंभे के एक ओर स्थित बिंदु A तथा B से एक खंभे के उच्च बिंदु के उन्नयन कोण क्रमश : 15 ° तथा 30 ° हैं । यदि बिंदु A तथा B खंभे के एक ओर स्थित हों तथा AB = 48 मी. है । तब खंभे की ऊँचाई ज्ञात करें ?
(A) 24√2 meter
(B) 96 meter
(C) 25√3 meter
(D) 24 meter
Correct Answer : D
1.6 मी. लम्बा एक प्रेक्षक किसी टॉवर से 45 मी. है । उसकी आँख से टॉवर के शीर्ष तक उन्नयन कोण 30 ° है । टॉवर की ऊँचाई कितने मी. होगी ? ( माना √3.732 )
(A) 27.58
(B) 27.98
(C) 25.98
(D) 26.58
Correct Answer : A
एक टेलीग्राफ खंभा जमीन के ऊपर एक बिंदु पर झुका हुआ है । उसका शीर्ष उसके पाद से 8√3 मी. की दूरी पर जमीन को स्पर्श करता है और क्षैतिज पर 30° का कोण बनाता है । खम्भे की ऊंचाई कितनी ( मीटर में ) है ?
(A) 18
(B) 24
(C) 12
(D) 16
Correct Answer : B
एक नदी के दोनों ओर दो मंदिर स्थित हैं । एक मंदिर 54 मी . ऊँचा है । इस मंदिर के उच्च बिंदु से दूसरे मंदिर के उच्च तथा निम्न बिंदुओं के अवनमन कोण 30 ° तथा 60 ° हैं । दूसरे मंदिर की ऊँचाई ज्ञात करें ?
(A) 36√3 m
(B) 18√3 m
(C) 18 m
(D) 36 m
Correct Answer : D