प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऊँचाई और दूरी के प्रश्न
एक प्रेक्षक समुन्द्र तल से 500 मी. ऊपर एक पहाड़ी चोटी के शीर्ष से अपने समान दृष्टि क्षेत्र में दो नौकाओं का अवनमन कोण क्रमश : 45 ° और 30 ° देखता है । यदि नौकाएँ पहाड़ी की एक ही साइड में है तो उनके बीच की दूरी कितनी होगी ?
(A) 366 m
(B) 699 m
(C) 456 m
(D) 584 m
Correct Answer : A
किसी 300 मी. ऊँची चोटी से एक ओर स्थित पुल की दोनो भुजाओं के अवनमन कोण 45° तथा 30° हैं । पुल की लम्बाई ज्ञात करें ?
(A) 300√3 m
(B) $${300\over√3}m $$
(C) 300(√3-1) m
(D) 300(√3+1) m
Correct Answer : C
एक हवाई जहाज भूमि से 1.8 किमी. की ऊँचाई पर उड़ रहा है । बिन्दु X से जहाज का उन्नयन कोण 60 ° है तथा 20 सेकण्ड पश्चात X से उन्नयन कोण 30 ° हो जाता है । यदि बिन्दु X भूमि पर है, तो हवाई जहाज की गति ( किमी./घंटा में) क्या है ?
(A) 201√3
(B) 305√3
(C) 216√3
(D) 105√3
Correct Answer : C
एक सीधा पेड़ तूफान की वजह से टूट जाता है और टूटा भाग इस प्रकार झुक जाता है कि पेड़ का शीर्ष भाग भूमि पर 30 ° का कोण बनाते हुए भूमि को स्पर्श करने लगता है । पेड़ के तल से उस बिन्दु तक की दूरी जहाँ शीर्ष भाग भूमि को स्पर्श करता है, 10 मी. है । पेड़ की कुल ऊँचाई ज्ञात कीजिये
(A) 10(√3+1) m
(B) 10(√3-1) m
(C) 10 √3 m
(D) $${10√3 \over3}m$$
Correct Answer : C
सूर्य का उन्नयन कोण 30° से 45° होने पर खंभे की छाया 4 मी. कम हो जाती है । खंभे की ऊँचाई ज्ञात करें ? (मान ले √3 = 1.732)
(A) 3.648 m
(B) 5.464 m
(C) 1.464 m
(D) 9.464 m
Correct Answer : B
एक वृक्ष का ऊपरी भाग आँधी के कारण टूटकर भूमि की सतह से 60 ° का कोण बनाता है । जड़ और बिन्दु पर वृक्ष का शीर्ष भूमि को छूता है के मध्य की दुरी 25 मीटर है । वृक्ष ऊँचाई (मीटर में) क्या थी ?
(A) 98.25
(B) 120.24
(C) 84.14
(D) 93.3
Correct Answer : D
जमीनी तल पर खड़ी चट्टान के पाद से 129 मीटर पर खड़ी चट्टान के शीर्ष का उन्नयन कोण 30 ° है, तो उस चट्टान की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 43√3 metre
(B) 47 √3 metre
(C) 50 √3 metre
(D) 45 √3 metre
Correct Answer : A
किसी दीवार पर स्थित सीढ़ी का उन्नयन कोण 60° है तथा सीढ़ी का पाद दीवार से 6.5 मी. दूरी पर स्थित है । सीढ़ी की लम्बाई ज्ञात करें ?
(A) √13 meters
(B) 3 meters
(C) √3 meters
(D) 13 meters
Correct Answer : D
एक नौसेना कप्तान 4[ ( 13 ) -1 ] मी./से. की गति से लाइट हाऊस से दूर जा रहा है । वह निरीक्षण करता है कि लाइट हाऊस की चोटी का उन्नयन कोण 60 ° से 45 ° बदलने के लिए उसे एक मिनट लगता है । लाइट हाऊस की ऊँचाई ( मीटर में ) क्या है?
(A) 360√3
(B) 280√2
(C) 240√3
(D) 480[(√3)-1]
Correct Answer : C
एक व्यक्ति किसी पर्वत के शीर्ष से देखता है कि कोई गाड़ी एक ही रफ्तार से उसकी ओर आ रही है । अवनमन कोण को 45 ° से 60 ° में परिवर्तित होने में 10 मिनट का समय लगता है । इसके बाद गाड़ी को पर्वत तल तक पहुँचने में कितना समय लगेगा ?
(A) 13 min 40 sec
(B) 14 min 24 sec
(C) 12 min 20 sec
(D) 13 min
Correct Answer : A