सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?
(A) 25 सितम्बर, 1949
(B) 23 सितम्बर, 1949
(C) 14 सितम्बर, 1949
(D) 21st सितम्बर, 1949
Correct Answer : C
मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पहले भारतीय कौन थे?
(A) इंदिरा गांधी
(B) विनोबा भावे
(C) किरन बेदी
(D) टी. एन. शेषन
Correct Answer : B
महात्मा गान्धी की ह्त्या किसने की थी?
(A) नाथूराम गौडसे
(B) वल्लभ पटेल
(C) राज देव
(D) दिलराज सिहं
Correct Answer : A
किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुलामी को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया था?
(A) केनेडी
(B) गारफील्ड
(C) जॉनसन
(D) अब्राहम लिंकन
Correct Answer : D
‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) मोहम्मद इकबाल
(B) सर सैदय अहमद
(C) चौधरी रहमत अली
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
Correct Answer : C
1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन भारतीय महिला मंत्री बनी?
(A) उमा नेहरू
(B) हंसा मेहता
(C) स्वरूप रानी नेहरू
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
Correct Answer : B